23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: मानसून का प्रचंड रूप, 18 अगस्त तक 44 जिलों में भीषण बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का पूर्वानमान

Weather Forecast Today: यूपी में अगस्त महीने से ही बारिश का दौर जारी है। आज रात लखनऊ और आसपास के इलाकों में जमकर बारिश हुई है। इससे तापमान में गिरावट नजर आई। वहीं आईएमडी ने 17, 18 अगस्त तक भीषण बारिश होने की संभावना जताई है। आइए जानते हैं मौसम का हाल।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 14, 2023

Weather update today imd alert very heavy rains till 18 August monsoon changed forecast

18 अगस्त तक यूपी के 44 जिलों में झमाझम बादल बरसने की संभावना है।

Weather Forecast today: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार के बुलेटिन में पूर्वी यूपी के कुछ जिलों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश के मौसम में अगस्त माह में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। राजधानी लखनऊ सहित कई जगह सोमवार सुबह जमकर बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है।

मौसम विभाग ने स्थानीय निवासियों को चेतावनी जारी करते हुए उन्हें कमजोर संरचनाओं से दूर रहने और जल जमाव की संभावना वाले क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के मुताबिक 14 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर तेज बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है।

यह भी पढ़ें: मानसून का अब दिखेगा रौंद्र रूप, 18 अगस्त तक होगी मूसलाधार बारिश, व्रजपात होने की चेतावनी
7 दिनों तक होगी बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। लोगों को आज भी उमस का सामना करना पड़ेगा। दिन भर धूप खिली रहेगी। हालांकि, 15 अगस्त के दिन कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, IMD ने अगले सात दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम यूपी के कुछ हिस्सों में कम बारिश की गतिविधि की भी भविष्यवाणी की है।

इन जिलों में भारी बारिश के बिजली गिरने की चेतावनी
सोमवार को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और उसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज जिले में बादल गरजने के साथ साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।

इसके अलावा सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी और सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है। वहीं रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: उग्र रूप लिया मानसून, अगले एक हफ्ते तक जमकर बरसेंगे बादल, जानें IMD का पूर्वानुमान