23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में काले बादलों ने डाला डेरा, अगले पांच दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, जानें IMD का पूर्वानुमान

Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के 28 जिलों में बादल गरजने के साथ ही आकाशीय बिजली बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 11, 2023

Weather Update very torrential rains 5 days with thunderstorm Dark clouds encamped forecast

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के इन जिलों में जमकर बारिश होगी।

Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को अगले पांच दिनों के लिए उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल आदि सहित विभिन्न राज्यों में मध्यम और छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की है।

समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में है। सप्ताह के दौरान इसके अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में या हिमालय की तलहटी में होने की संभावना है। भारत के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में हल्की से मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा की भविष्यवाणी की गई है।

आईएमडी ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा, एक चक्रवाती परिसंचरण निचले क्षोभमंडल स्तर पर उत्तर-पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बिहार पर स्थित है। दूसरी ओर, देश के अधिकांश अन्य क्षेत्रों में आगामी सप्ताह के दौरान वर्षा गतिविधि कम होने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी से चला मानसून हुआ उग्र, इन जिलों में टूटकर बरसेंगे बादल, आंधी तूफान का अलर्ट
मेघ गर्जन और व्रजपात होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार मऊ, बलिया, देवरिया, संतकबीरनगर और बस्ती के साथ ही आसपास इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही करीब 28 जिलों में बादल गरजने के साथ ही आकाशीय बिजली बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें आजमगढ़, मऊ, देवरिया जौनपुर, गाजीपुर, बलिया शामिल है. इसके साथ ही अयोध्या, अंबेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है।

बिजली गिरने की चेतावनी
इसके अलावा गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा जिले में भी बिजली गिरने के साथ ही बादल गरज सकते हैं। बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी और सुलतानपुर जनपद में बादल गरजने और बिजली गिरने की उम्मीद जताई गई है।

प्रदेश में 12 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान मौसम विभाग द्वारा पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं तेज बारिश और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है। वहीं 13 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कहीं तो पूर्वी यूपी में बारिश की स्थिति है। इसके अलावा 14, 15 और 16 अगस्त के दिन भी प्रदेश के बारिश के आसार हैं।

यह भी पढ़ें: बंगाल की खाड़ी से यूटर्न लिया मानसून, 15 अगस्त तक 20 जिलों में अतिभारी बारिश, जानें अपने शहरों का हाल