
उत्तराखंड में आज और कल मौसम खराब रहने के आसार हैं
Latest Weather Update:आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी करते हुए आज उत्तराखंड के सभी जिलों में बारिश के आसार जताए हैं। उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई बारिश से ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है।बीते गुरुवार से लगतार दो दिन तक बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हुआ था। चमोली के माणा में एवलांच आने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। बर्फबारी से कई सड़कें भी बंद हो गई थी। रविवार से मौसम साफ चल रहा है। आज सुबह पर्वतीय इलाकों में पाला गिरा हुआ था, जिससे ठंड में बढ़ोत्तरी हुई। आज सुबह से चटख धूप लोगों को राहत पहुंचा रही है। अभी भी अधिकांश इलाकों में धूप खिली हुई है। इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में आज राज्य के सभी 13 जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं। चमोली, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले में आज अधिकांश स्थानों पर मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी हुआ है। शेष जिलों में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। बारिश और बर्फबारी से आने वाले दिनों में ठंड में कमी के आसार कम नजर आ रहे हैं।
आईएमडी ने आज और कल उत्तराखंड में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक आज पूरे राज्य में बारिश की संभावना है। वहीं, कल उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश हो सकती है। आईएमडी ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिलों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट भी जारी किया है। कल भी राज्य के तीन जिलों में बिजली कड़कने का खतरा रहेगा। आईएमडी के मुताबिक आज और कल राज्य में तीन हजार मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात भी हो सकता है।
Updated on:
03 Mar 2025 02:35 pm
Published on:
03 Mar 2025 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
