Video: भूमध्य सागर से होकर पश्चिम से पूरब की ओर जाता है पश्चिमी विक्षोभ
पश्चिमी विक्षोभ एक तरह का तूफान है जो भूमध्य सागर से होकर पश्चिम से पूरब की तरफ आता है, इसमें चलने वाली हवाओं में बैलेंस नहीं होता है। अनबैलेंस हवाओं से बादलों पर दबाव बनता है,जो बारिश का रूप ले लेता है। इस कारण इन हवाओं को पश्चिमी विक्षोभ कहा जाता है।