लखनऊ.बॉलीवुड अभिनेत्री कल्कि कोचलिन लखनऊ के गोमतीनगर में चल रहे रेपर्टवा थिएटर फेस्टिवल में शिरकत करने आईं तो उनका एक अलग मिजाज दिखा। भोली सी सूरत वाली यह अभिनेत्री केकलां के पीछे ही पड़ गई। जब भी उनको कोई कोचलिन कह कर बुलाता तो वह गुस्से में लाल पीली होने लगती। वो बार बार केकलां के पीछे ही पड़ गईं। वो लोगों को बार-बार बस एक ही बात कह रहीं थीं, उनका नाम कल्कि कोचलिन नहीं बल्कि कल्कि केकलां हैं। उनके नाम का उच्चारण लोग हमेशा गलत ही लेते हैं।
कल्कि फ्रांसीसी वंश की भारतीय अभिनेत्री हैं। उनको बॉलीवुड में निर्देशक अनुराग कश्यप ने फिल्म देव डी में लांच किया था। चंद्रमुखी नाम के किरदार के बाद में उन्होंने दर्शकों के दिल में जगह बना ली। इतना है नहीं, डायरेक्टर अनुराग कश्यप और उनके बीच करीबियां भी बढ़ी। बात शादी तक पहुंची और फिर दोनों ने तलाक भी ले लिया।
कल्कि ने बताया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में आईं तब से वह लोगों को अपना नाम कल्कि केकलां बता रही हैं मगर आज तक किसी अखबार और टीवी चैनलवालों ने उनका सही नाम नहीं लिया। इतने बरसों से लोग उनको कल्कि कोचलिन के नाम से ही जान रहे हैं। अब मुझे भी इसी को सुनने की आदत हो गई। अब जब कोई मेरा सही नाम लेता है तो मुझे आश्चर्य होता है। कल्कि ने देव डी के अलावा मार्गरिटी विद अ स्ट्रा, डैट गर्ल इन यलो बूट समेत कई फिल्मों में भी काम किया। फिल्मों में काम करने से ज्यादा कठिन है थियेटर डायरेक्शन में हाथ आजमा रही कल्कि ने बताया कि थियेटर में काम करना बहुत मुश्किल है। फिल्मों में गलतियां होने पर सीन दोबारा शूट किया जा सकता है, लेकिन थियेटर में ऐसा नहीं है। मंच पर एक बार नाटक शुरू हो गया तो जब तक आपका कैरेक्टर है तो आपको परफार्म करना रहता है। यहां पर कोई रीटेक का चांस नहीं होता है। इसलिए मंच पर काम करने के लिए बहुत मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि मुझे थियेटर व फिल्म दोनों ही पसंद है।
गुरुदत्त की फैन हैं कल्कि ने बताया कि उनके पसंदीदा एक्टर गुरुदत्त है। गुरुदत्त की मूवी प्यासा उनकी फेवरेट फिल्मों में से एक हैं। एक्टिंग के मामले में भी गुरुदत्त का भी कोई जवाब नहीं था। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड के इरफान खान और रणवीर कपूर मेरे फेवरेट कलाकार है। कंगना और तब्बू मेरी पसंदीदा अभिनेत्री है।