Agnipath Scheme Protest: क्या है अग्निपथ योजना और क्यों हो रहा इसका विरोध, इन पॉइंट्स में समझे सब कुछ
लखनऊPublished: Jun 17, 2022 01:01:34 pm
Agneepath Scheme Protest- केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में विरोध का माहौल है। युवा वर्ग इस योजना के खिलाफ सबसे ज्यादा प्रदर्शन कर रहे हैं।


Agnipath Scheme
Agnipath Yojana - सरकार ने 14 जून को अग्नीपथ योजना शुरू करने की घोषणा की थी। इसमें 4 साल में युवाओं की सशस्त्र बलों में भर्ती होगी। योजना के तहत चुने गए युवाओं को 'अग्निवीर' का सम्मान दिया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की घोषणा करने के बाद से ही पूरे देश में विरोध का माहौल है। देश के अलग-अलग राज्यों में इस योजना के खिलाफ असंतोष जताया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में ही कई जगह अग्नीपथ योजना के विरोध में लोग सामने आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्या है यह योजना और क्यों इसे लेकर पूरे देश में अशांति का माहौल बना हुआ है।