
Weather Alert
उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में इस समय बाढ़ लेकर चेतावनी दी जा रही है. मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जेपी गुप्ता के मुताबिक बारिश या उसकी आशंका अथवा आंधी को लेकर मौसम की और से तीन प्रकार से अलर्ट जारी किए जाते हैं. जिसमें रेड अलर्ट, यलो अलर्ट और ऑरेंज अलर्ट प्रमुख होते हैं. उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में इस समय बाढ़ लेकर चेतावनी दी जा रही है.
Yellow Alert in weather report
मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जेपी गुप्ता के मुताबिक, यलो अलर्ट खतरे के प्रति सचेत और सावधानी बरतें. मौसम के अनुसार यह अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल माना जाता है. मौसम में बदलाव होने पर इसे जारी किया जाता है. मौसम विभाग के अनुसार यलो अलर्ट के तहत लोगों को सचेत रहने के लिए अलर्ट किया जाता है। यह अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है।
Orange Alert in Weather Report
मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जेपी गुप्ता के मुताबिक, ऑरेंज अलर्ट तब जारी किया जाता है, जब औसत से अधिक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी होती है. इसके बाद उन क्षेत्रों में जाना वर्जित होता है जहाँ इसको लेकर अलर्ट दिया गया है. ऐसे वार्निंग जारी किए जाने वाले चक्रवात में हवा की स्पीड लगभग 65 से 75 किमी. प्रति घंटा होती है. जबकि 15 से 33 मिमी. की तेज बारिश होने की संभावना रहती है. इस अलर्ट में प्रभावित क्षेत्र में खतरनाक बाढ़ आने की प्रबल संभावना होती है. मौसम विभाग के अनुसार जैसे-जैसे मौसम और खराब होता है तो येलो को अपडेट करके ऑरेंज कर दिया जाता है.
Red Alert in Weather or Jal Pralay
मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जेपी गुप्ता के मुताबिक, रेड अलर्ट का मतलब होता है कि, ख़तरा बढ़ चुका है. कभी भी जान माल की सुरक्षा को लेकर स्थिति खराब हो सकती है. बारिश के मौसम में अगर ये अलर्ट जारी हो तो इसका साफ संकेत होता है बाढ़, तूफान या जल प्रलय भी आ सकता है.
Published on:
17 Jul 2022 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
