26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी के लिए योगी ने की शिवसाधना, जानिए इस अनुष्ठान का रहस्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पीएम मोदी की लंबी उम्र और शत्रुओं से उनकी रक्षा के लिए शिव साधना की है। कहते हैं कि शिव की साधना से जीवन का कैसा भी संकट हो दूर हो जाता है। यदि आपको किसी ज्ञात-अज्ञात शत्रु से हमेशा खतरा बना रहता है और आप हर समय भय के साये में जीते हैं तो आपको शिव साधना करनी चाहिए।

2 min read
Google source verification
What is Shiv Sadhna

What is Shiv Sadhna

Shiv Sadhna Vidhi: पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पीएम मोदी की लंबी उम्र और शत्रुओं से उनकी रक्षा के लिए शिव साधना की है। कहते हैं कि शिव की साधना से जीवन का कैसा भी संकट हो दूर हो जाता है। यदि आपको किसी ज्ञात-अज्ञात शत्रु से हमेशा खतरा बना रहता है और आप हर समय भय के साये में जीते हैं तो आपको शिव साधना करनी चाहिए। आइये हम आपको बताते हैं कि कैसी है ये शिव साधना और क्या है इसका रहस्य -

साधना करने के लिए सबसे पहले एक अच्छे शांत बिना किसी आवाज वाले स्थान को चुनें। अगर आप को ऐसा कोई स्थान नहीं मिल रहा है तो आप आपके कमरे में ही शिव का मंत्र या कोई संगीत लगा लें। इस में एक बात का ध्यान रखना जरुरी है कि शिव साधना सारी रात की जाती है और बीच में अधूरी नहीं छोड़ी जाती।

शिव की इस साधना को करने के लिए दक्षिण की ओर मुंह करके पीले आसन पर बैठ जाएं और अपने सामने बजोट पर एक पात्र में स्वास्तिक बनाकर चौकी पर रखें और उस पर स्फटिक के शिवलिंग को स्थापित करें। इसके बाद शिवलिंग का विधि-विधान से पूजन एवं अभिषेक करें। साथ ही जिस मनोकामना को लेकर आप भगवान शिव की साधना कर रहे हैं, उसका मनन करें।

'ॐ नमः शिवाय शुभं शुभं कुरू कुरू शिवाय नमः ॐ। ... * ‍शिव पंचाक्षरी मंत्र- 'ॐ नम: शिवाय'। प्रतिदिन एक माला (108 बार) का जप। * महामृत्युंजय मंत्र- 'ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्‍बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्‍धनान् मृत्‍योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ'।

आठ वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति कर सकता है साधना

कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र आठ साल से ज्यादा होती है वो साधना कर सकता है। महाशिवरात्रि की रात आराधना करने से व्यक्ति के शरीर में ऊर्जा का स्तर बढ़ता है। शिव की साधना करना सबसे शक्तिशाली प्रक्रिया मानी जाती है।

साधना से लाभ

साधना करने से आपका स्वास्थ्य अच्छा होता है और आप के अंदर संतुलन आ जाता है। शिव की आराधना करने से आपकी ऊर्जा ग्रहण करने की क्षमता बढ़ जाती है। इस से कई नईं संभावनाओं के द्वार खुल जाते हैं। यह उन लोगों के लिए बहुत लाभदायक होता है जो उनके जीवन में परेशान हैं और उन्हें दसों दिशाएं बंद दिख रहीं हैं।