19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या प्रीती महापात्रा राजीव शुक्ला का इतिहास दोहरा पाएंगी, आज 7 बजे तक हो जायेगा फैसला

भाजपा के ही 20 वोट राजीव शुक्ला के ही खाते में चले गए थे। इससे पहले के राज्यसभा चुनाव में 12 वोट क्रॉस हुए थे।

2 min read
Google source verification

image

Rohit Singh

Jun 11, 2016

priti mahapatra

priti mahapatra

लखनऊ।
विधानसभा के तिलक हाल में शनिवार सुबह 9 बजे से यूपी में
राज्यसभा की 11 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। इन सीटों के लिए 12
उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन इस चुनाव का सबसे चर्चित चेहरा भाजपा
समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार प्रीती महापात्रा हैं।




वैसे
आज शाम 7 बजे क्लियर हो जाएगा कि किन-किन उम्मीदवारों ने बाजी मारी लेकिन
सियासी गलियारों में ये चर्चा का विषय बना है कि क्या प्रीती महापात्रा
राज्यसभा में राजीव शुक्ला का इतिहास दोहरा पाएंगी। राजीव शुक्ला यूपी से
पहली बार में कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा उम्मीदवार नामित हुए थे। तब भाजपा के ही 20 वोट राजीव शुक्ला के ही खाते में चले गए थे। इससे पहले के राज्यसभा चुनाव में 12 वोट क्रॉस हुए थे।


34 वोट चाहिए जीत के लिए

निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति
महापात्रा को जीत के लिए 34 वोट चाहिए। जिसमें भाजपा के पास 41 विधायक हैं
जिसमें 34 विधायक भाजपा प्रत्याशी शिवप्रताप शुक्ला को वोट देंगे। बाकी बचे
सात विधायक पार्टी समर्थित प्रीति महापात्रा को वोट देंगे। करीब
पांच निर्दलीय विधायक महापात्रा के पहले से प्रस्तावक रहे हैं। इस प्रकार
करीब 22 से 24 विधायकों का उन्हें अपने दम पर जुगाड़ करना है।


ये भी पढ़ें : ... तो यूपी में भी लग रही माननीयों की बोली, करोड़ों लेकर खड़े हैं खरीदार


कौन है प्रीती महापात्रा
प्रीती महापात्रा गुजरात के नामी हीरा व्यवसायी हरिहर महापात्रा की पत्नी
हैं। हरिहर महापात्रा एक मामले में तिहाड़ जेल की हवा खा चुके हैं। उनका
व्यवसाय गुजरात, दिल्ली से लेकर मुंबई तक फैला हुआ है।