
FASTag: कार बेचते समय क्या करें फास्टैग का? ज़रूर जान लें ये नियम
Must Know FASTag Rules: आज की तारीख में शायद ही कोई गाड़ी ऐसी होगी कि जिसमें FasTag न लगा हो। वैसे भी इस समय उत्तर प्रदेश में इतने एक्सप्रेसवे बन गये हैं कि हर कोई समय की बचत के लिए इसी एक्सप्रेस वे का प्रयोग करता है। लेकिन इन एक्सप्रेस वे पर जाने के लिए आपकी गाड़ी में फास्टैग का लगा होना बेहद ज़रूरी होता है। बिना इसके आप अब इन एक्सप्रेसवे पर सफर नहीं कर सकते। वैसे तो इस फास्टैग के बारे में आपको बहुत सी जानकारियाँ होंगी। इससे जुड़े नियम इसे कैसे रिचार्ज करें, कहाँ से फास्टैग लें। लेकिन क्या आपको इस बात के बारे में जानकारी है कि अगर आप अपनी गाड़ी बेचना चाहते हैं तो इस स्थिति में आपको इस फास्टैग का क्या करना होगा। क्योंकि यह आपके लिए जानना बेहद ज़रूरी है वरना आपको इसका नुकसान भी हो सकता है।
तो आइये हम आपको बताते हैं कि यदि आप अपनी कार बेच रहे हैं तो आपको क्या करना है। क्या करेंगे? आदर्श रूप से, कार के अगले मालिक को चाबी सौंपने से पहले आपके कार पर लगे FASTag के बारे में उचित कदम उठाना चाहिए। किसी भी मामले में, कार में लगे FASTag को कैंसल करने के विभिन्न तरीके हैं। कार में लगे फास्टैग को कैंसल करने का तरीका इस बात पर निर्भर करता है कि इसे कहां से खरीदा गया था।
Published on:
03 Feb 2022 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
