19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में कल से होगी गेहूं की खरीद, जानिये किस कमी से नहीं बिकेगा आपका आनाज

Farmer Wheat Purchase: एक अप्रैल से किसानों के लिए यूपी के क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। इन क्रय केंद्रों पर गेहूं के खरीद के लिए कुछ मानक तय किये गए है।

less than 1 minute read
Google source verification
Farmer Wheat Purchase

गेहूं की खरीद कल से शुरू

कल यानी 1 अप्रैल से यूपी के क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसके लिए सरकार ने कुछ मानक तय किये है। जिन किसानों के गेहूं में धूल, कंकड़ और मिट्टी रहेगी उनके गेंहू बिना सफाई के नहीं लिए जाएंगे। पतले और काले गेहूं से भी पहरेज किया जाएगा। जिले के 67 केंद्रों पर गेंहू की खरीद होगी।
जिला प्रशासन ने 76 खरीद केंद्रों पर आज ही गेहूं खरीद के निर्देश जारी कर दिए है।

कितने रूपए में होगी गेहूं ही खरीद
गेहूं खरीद की प्रक्रिया 16 जून तक चलेगी जिसमे से छुट्टी के दिन यह बंद रहेगा। खरीद के लिए गेहूं केंद्र को सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक खोले जायेंगे। इन केंद्रों पर गेहूं 2125 रूपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं ही खरीद होगी।

खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा
किसानों को अपना गेहूं बेचने के लिए खाद्य एवं रसद विभाग तथा मोबाइल एप यूपी किसान मित्र पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण आप किसी भी साइबर कैफे से करा सकते है। गेहूं को खरीद ई- पीओपी मशीन से की जाएगी।

खरीद के लिए तय दिशा- निर्देश
खरीद के लिए किसान का खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। खरीद के बाद पैसा उसके पीएफएमएस के सत्यापन के बाद खाते में भेजा जाएगा। किसान के गेहूं खरीद न होने पर वो अपनी शिकायत क्षेत्रीय विपणन अधिकारी से कर सकते है। कंकड़ और धुल से युक्त गेहूं की खरीद नहीं होगी। किसान टोल फ्री नंबर 1800 150 पर अपनी शिकायत कर सकते है।