
गेहूं की खरीद कल से शुरू
कल यानी 1 अप्रैल से यूपी के क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिसके लिए सरकार ने कुछ मानक तय किये है। जिन किसानों के गेहूं में धूल, कंकड़ और मिट्टी रहेगी उनके गेंहू बिना सफाई के नहीं लिए जाएंगे। पतले और काले गेहूं से भी पहरेज किया जाएगा। जिले के 67 केंद्रों पर गेंहू की खरीद होगी।
जिला प्रशासन ने 76 खरीद केंद्रों पर आज ही गेहूं खरीद के निर्देश जारी कर दिए है।
कितने रूपए में होगी गेहूं ही खरीद
गेहूं खरीद की प्रक्रिया 16 जून तक चलेगी जिसमे से छुट्टी के दिन यह बंद रहेगा। खरीद के लिए गेहूं केंद्र को सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक खोले जायेंगे। इन केंद्रों पर गेहूं 2125 रूपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं ही खरीद होगी।
खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा
किसानों को अपना गेहूं बेचने के लिए खाद्य एवं रसद विभाग तथा मोबाइल एप यूपी किसान मित्र पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण आप किसी भी साइबर कैफे से करा सकते है। गेहूं को खरीद ई- पीओपी मशीन से की जाएगी।
खरीद के लिए तय दिशा- निर्देश
खरीद के लिए किसान का खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। खरीद के बाद पैसा उसके पीएफएमएस के सत्यापन के बाद खाते में भेजा जाएगा। किसान के गेहूं खरीद न होने पर वो अपनी शिकायत क्षेत्रीय विपणन अधिकारी से कर सकते है। कंकड़ और धुल से युक्त गेहूं की खरीद नहीं होगी। किसान टोल फ्री नंबर 1800 150 पर अपनी शिकायत कर सकते है।
Published on:
31 Mar 2023 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
