22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब अखिलेश की ओर देखकर मुस्कुरा उठे सीएम योगी, PPF मॉडल पर दिया ये जवाब

विधानसभा सत्र के आखिरी दिन सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के सवालों का सदन में बेधड़क जवाब दिया। सरकार के कामों को गिनाते हुए सीएम योगी ने सपा पर कई तीखे हमले बोले।  

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Dec 01, 2023

yogi_adityanath

पीपीए मॉडल के विपक्ष के सवाल पर सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधा। अखिलेश यादव की ओर मुस्कुराते हुए देखा और उसके बाद अपने सरकार के कामों को गिनाना शुरू किया।

योगी ने पीपीएफ मॉडल को लेकर अखिलेश यादव के ऊपर हमले भी बोले। उन्होंने कहा पीपीए पर चर्चा करूंगा तो सदन में बैठे बहुत सारे लोग मुंह नहीं दिखा पाएंगे।

दरअसल, सीएम योगी सपा सरकार और भाजपा सरकार की ओर से कराए गए विकास कार्यों पर बोल रहे थे। इसके बाद बिजली व्यवस्था पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, 2017 में सरकार आने के बाद अब तक सरकार ने जो वादा किया था वह पूरा किया है।

2017 से पहले बिजली की हालत बेहद खराब थी
योगी ने सदन में बोलते हुए कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में बिजली व्यवस्था क्या थी सभी जानते हैं। शहरों में भी लंबे-लंबे कट लगते थे। 2017 में जब भाजपा सरकार आई तो बिना भेदभाव के सबको बिजली मुहैया कराई गई।
आगे अपनी बात रखते हुए सीएम योगी ने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे तहसील मुख्यालयों पर 20 और शहरों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा, केंद्र और प्रदेश सरकार चेहरा देखकर या जाति मजहब देखकर योजनाओं का लाभ नहीं देती। सरकार सबका साथ, सबका विकास के तहत काम कर रही है।

30 हजार मेगावॉट तक हो रही बिजली आपूर्ति
2017 के पहले पी कॉपर में बिजली आपूर्ति जो होती थी, उस समय प्रदेश के अंदर जो भी थी, 16 हजार 17 मेगावॉट तक जाती थी। भाजपा सरकार आने के बाद 30 हजार 462 मेगावॉट बिजली आपूर्ति की जा रही है।
निजी नलकूप पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, प्रदेश के उन सभी किसानों को विद्युत बिल में हम छूट देने की कार्रवाई आगे बढ़ा चुके हैं जिससे प्रदेश के किसानों को लाभ मिलेगा।