20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM PM Kisan Samman Nidhi पाने के लिए तुरंत करें ये काम, नहीं तो उठाना पड़ेगा नुकसान, जानिए कब आएगी अगली किस्त

PM Kisan Samman Nidhi योजना केंद्र सरकार की किसानों के लिए महत्वाकांक्षी वित्तीय योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत किसान को साल भर में तीन किस्तों में कुल 6000 रुपये सीधे उनके खाते में दिए जाते हैं। यानी की हर में किस्त 2000 रुपये दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ उन छोटे किसानों के दिया जाता है जो 2 हेक्टेयर जमीन के मालिक है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Amit Tiwari

Feb 12, 2022

Kisan Samman Nidhi: किसानों से वसूला जा रहा जा रहा सम्मान निधि का पैसा

Kisan Samman Nidhi: किसानों से वसूला जा रहा जा रहा सम्मान निधि का पैसा

PM PM Kisan Samman Nidhi की 10वीं किस्त के तौर पर दो हजार रुपये की धनराशि एक जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रांसफर की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त कब आयेगी। अगर आप नहीं जानते हैं तो हम आपको को बता रहे हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त इस साल के चौथे महीने यानी कि अप्रैल 2022 के पहले सप्ताह में आ सकती है। इतना ही नहीं खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार इस बार पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि में बढ़ोत्तरी में कर सकती है। आपको याद द‍ला दें कि पीएम किसान योजना 2021 में केंद्र सरकार ने बड़ा बदलाव किया था। यानी अब 11वीं किस्त के लिए किसानों को कई नए नियम के साथ आवेदन करना होगा।

जल्‍दी करें नहीं तो रुक जाएगा आपका पैसा

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को 11वीं किस्त का पैसा तभी मिलेगा जब आप ई-केवाईसी (E-KYC) पूरा कर लेंगे। आपको बता दें कि बिना ई-केवाईसी के आपकी किस्त अटक सकती है। जल्दी ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त भी जारी कर दी जाएगी। पीएम किसान पोर्टल पर बताया गया है कि आधार आधारित ओटीपी (OTP) प्रमाणीकरण के लिए किसानों को किसान कॉर्नर में ई-केवाईसी विकल्प पर क्लिक करना होगा। बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी सेंटर पर जाना होगा। आप ये काम घर बैठे अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से भी कर सकते हैं।

इस तरह पूरा करें e-kyc

आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में 'ई-केवाईसी' विकल्प पर क्लिक करें।

बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क करें।

आप इसे घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से इसे पूरा कर सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।

दाएं हाथ पर आपको इस तरह के टैब्स मिलेंगे। सबसे ऊपर e-KYC लिखा मिलेगा, इस पर क्लिक करें।

इसके अलावा आप अपनी किस्त का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़े: यूपी के 14.88 लाख किसानों के नहीं मिली 10वीं किस्त, चेक करें कहीं ये गलतियां तो नहीं की

अप्रैल में आ सकती है 11वीं किस्त

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त इस साल के चौथे महीने में आ सकती है। दरअसल, पिछली किस्त एक जनवरी, 2022 को जारी की गई थी, जिसके आधार पर मामले से जुड़े जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि यह अप्रैल के पहले हफ्ते में लाभार्थियों के खातों में पहुंचाई जा सकती है।

लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
अब इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा।
किसान कॉर्नर सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें।
इसके बाद आप 'Get Report' पर क्लिक करें।
इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

पैसा नहीं आने पर इन नंबरों पर करें शिकायत

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261

पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011-23381092, 23382401

पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606

पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109