16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस तारीख को आ सकती है पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त, ऐसे करें चेक

PM Kisan Samman Nidhi Yojna: पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक किसानों के खातों में कुल 13 किस्त के पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं वही 14वीं किस्त का इंतेजार सभी पात्र किसानों को है। आइए जानते हैं कब आएगी 14वीं किस्त?

1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Apr 20, 2023

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

भारत सरकार किसानों के हित में कई तरह की स्कीमों का संचालन करती है, जिसमें से एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस स्कीम के तहत पात्र किसानों को सालाना छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। हर साल यह 6 हजार की आर्थिक सहायता किसानों के खातों में तीन किस्तों के माध्यम से जारी की जाती है।

14वीं किस्त के पैसों का है इंतजार
अब तक किसानों के खातों में कुल 13 किस्त के पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं वही 14वीं किस्त का इंतेजार सभी पात्र किसानों को है। लोगों का मानना है कि सरकार के तरफ से जल्द ही 14वीं किस्त जारी की जा सकती है। ऐसे में आइए, जानते हैं कि आखिर कब तक भारत सरकार की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त जारी की सकती है?

यह भी पढ़ें: क्राइम सीन रिक्रिएशन क्या है? जिसकी मदद से अतीक अहमद हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है पुलिस

इस तारीख को जारी हो सकती है किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत सरकार इस योजना की 14वीं किस्त मई या जून महीने में जारी कर सकती है। बता दें कि सरकार के तरफ से अभी तक इसको लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। सरकार इस योजना का गलत ढंग से लाभ ले रहे किसानों के प्रति काफी सख्त है। सरकार ने किसानों को ई-केवाईसी और भूलेखों को वेरीफाई कराना अनिवार्य कर दिया है।

इस तरह करें अपनी ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन
ऐसे में अगर आपने अभी तक अपना ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है तो आपको जल्द से जल्द इस काम को कर लेना चाहिए। आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक वेबसाईट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर आप आसानी से अपना ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन कर सकते हैं।