
Pension Scheme विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी ने सरकार बनने पर पुरानी पेंशन को बहाल करने की घोषणा की है। वहीं, दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी की इस घोषणा के बाद सपा को घेरते हुए कहा है कि मुलायम सिंह यादव की सरकार में ही पुरानी पेंशन की व्यवस्था को समाप्त किया गया था ऐसे में अखिलेश यादव पुरानी पेंशन को बहाल करने की बात कर जनता से धोखा कर रहे हैं। इन तमाम बयानबाजियों के बीच पुरानी पेंशन व्यवस्था विधानसभा चुनाव में बड़ा चुनावी मुद्दा बन गई है।
अधिकारियों ने पेश किया तुलवनात्मक अध्यन
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने पुरानी पेंशन व राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के लाभों की तुलना करते हुए बताया है कि नई पेंशन व्यवस्था एनपीए अधिक लाभकारी व कर्मचारियों के लिए फायदेमंद है। दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद प्राप्त होने वाली धनराशि एनपीएस की काफी अधिक है। रिटार्यमेंट के बाद प्राप्त होने वाली धनराशि को अन्य बचत योजनाओं में इनवेस्ट करके और भी अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। मुख्य सचिव ने विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की पेंशन से संबंधित शिकायतों के मद्देनजर अपर मुख्य सचिव कार्मिक डॉ देवेश चतुर्वेदी व अपर मुख्य सचिव वित्त एस राधा चौहान के साथ बैठक की है। बैठक में समूह ग व समूह के कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले लाभों का तुलनात्मक चार्ट वित्त विभाग की ओर से पेश किया गया, जिसके बाद मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा का कहना है कि नई पेंशन व्यवस्था एनपीएस कर्मचारियों के लिए अधिक फायदेमंद है।
बताएं ये अंतर
मुख्य सचिव ने वित्त विभाग को निर्देशित किया है कि पुरानी पेंशन व नई पेंशन की तुलनात्मक रिपोर्ट सभी कर्मचारी संगठनों के अध्यक्षों को भेजी जाए जिससे किसी भी प्रकार के संशय की संभावनाएं न रहे। मुख्य सचिव ने 1 जनवरी 2006 को ग्रेड पे 2000 रुपये में नियुक्त समूह गा के कर्मियों का 31 दिसंबर 2037 में रिटायरमेंट मानते हुए पुरानी व नई पेंशन स्कीमों के लाभों की गणना कराई है। पुरानी पेंशन में रिटायरमेंट के समय इसक की पेंशन 30200 बनेगी लेकिन 40% राशि कर के नगद भुगतान के बाद बची धनराशि से मासिक पेंशन 18120 रुपये मिलेगी। इसके अलावा सेवानिवृत्ति के समय ग्रेजूती व 40% राशि कर धनराशि मिलाकर कुल 22 लाख 94 हजार 28 रुपये नगद भुगतान होगा। दूसरी ओर नई पेंशन स्कीम में रिटायरमेंट के समय 20430 रुपये पेंशन बनेगी यहां एनपीएस के तहत जमा धनराशि से अर्जित आय का 60% से नगद भुगतान कर दिया जाएगा। इस कर्मियों को ग्रेजुएटी व नगद भुगतान की कुल राशि 7241160 रुपये मिलेगी। नई पेंशन में मासिक पेंशन 20450 रुपये बनेगी। इस तरह रिटायरमेंट के समय नगद लाभ करीब 5047132 रुपए अधिक होगा जबकि पेंशन 2330 रुपये प्रतिमा अधिक मिलेगी। इसी तरह समूह के कार्यों के लाभ की गणना का स्पष्ट किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पुरानी पेंशन में डीए के साथ वृद्धि की जरूर व्यवस्था है पर नई पेंशन में रिटायरमेंट के समय जो अधिक राशि मिलती है उसका निवेश कर दिया जाए तो डीए के कैलाश से अधिक लाभ होगा।
Updated on:
29 Jan 2022 11:34 am
Published on:
29 Jan 2022 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
