
Whirlpool 3D Cool AI Inverter AC: इन दिनों झुलसाने वाली गर्मी ने सबकी हालत खराब कर दी है। पंखा, कूलर गर्मी के आगे सब फेल है। ऐसे में अगर आप गर्मी से बचने के लिए नया एसी लेने का प्लान कर रहे हैं लेकिन आप कंफ्यूज हैं कि कौन सा एसी बेस्ट होगा? तो आपका ये कंफ्यूजन दूर होने वाला है इस आर्टिकल को पढ़कर। जी हां, मार्केट में Whirlpool ने एक नया एसी उतारा है, जिसका नाम है 3D Cool AI Inverter AC। दरअसल, पहले सिर्फ दो एसी होते थे। पहला स्लिप्ट और दूसरा विंडो। लेकिन अब आपके लिए मार्केट में सोलर एसी और पोर्टेबल एसी मौजूद है।
यहां जानिए 3डी एसी से जुड़ी डिटेल
यहां जिस 3डी एसी की बात हो रही है, वह है इंडिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स कंपनी व्हर्लपूल के 3D एसी। दरअसल, 3डी एसी व्हर्लपूल की इनवेन्शन है और इसे 3D कूल एआई इंवर्टर एसी का नाम देकर मार्केट में उतारा गया है। कंपनी के एसी की नई रेंज एआई एक्सपैंड तकनीक से लैस है। ये तकनीक एसी की कूलिंग क्षमता को 115 फीसद तक बढ़ाएगी। इससे आपको और भी बेहतर कूलिंग मिलेगी।
3D एसी के फीचर्स
नए व्हर्लपूल एसी में जो 3D कूल तकनीक है वो 3 एयर इनटेक वेंट्स और 4-वे स्विंग से लैस है। यही इसे बेहतर कूलिंग वाला प्रोडक्ट बनाती है। ये तकनीक एसी को गर्म हवा को तेजी से बाहर कर ठंडी हवा के फ्लो को तेजी से बढ़ाएगी। 3D कूल एआई एसी में यूनीक एडेप्टिव इंटेलिजेंस एक्सपैंड टेक्नोलॉजी है, जिसके जरिए एसी की कूलिंग परफॉर्मेंस और भी बढ़िया होगी।
क्या है इसकी खासियत
3डी एसी में कूल एआई एयर कंडीशनर सामान्य इन्वर्टर एसी के मुकाबले 25 फीसदी अधिक तेजी के साथ कमरे को कूल करने की क्षमता है। ये कमरे के हर कोने को ठंडा रखने में माहिर है। वहीं यूनीक एडेप्टिव इंटेलिजेंस एक्सपैंड टेक्नोलॉजी एसी क्विक कूलिंग के लिए एसी की कूलिंग क्षमता को और भी बेहतर बनाएगी।
1 और 1.5 टन वाले एसी
व्हर्लपूल ने 3 स्टार और 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाले 1 टन और 1.5 टन के एसी लॉन्च किए हैं। यदि आप ये एसी खरीदना चाहें तो व्हर्लपूल इंडिया की वेबसाइट के साथ ही सभी प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोरों से खरीद सकते हैं।
बैक्टीरिया हटाने की क्षमता
बता दें कि 3डी कूल एआई इंवर्टर एसी में माइक्रोब्लॉक तकनीक भी है। कंपनी का दावा है कि ये कमरे में 99.9 फीसदी बैक्टीरिया को खत्म कर देगी। कॉइल को जंग से बचाने के लिए इसमें एंटी-रस्ट कॉइल कोटिंग की गई है जो एसी की लाइफ भी बढ़ाती है। नए 3डी कूल एआई एयर कंडीशनर में शानदार क्वालिटी का कंप्रेसर है, जो यदि 55 डिग्री गर्मी भी हो तब भी कमरे को चिल्ड कर देगा।
Updated on:
26 Apr 2022 04:21 pm
Published on:
26 Apr 2022 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
