29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में Missing Cat के लगे पोस्टर, ऐसी खूबियों वाली है ये खूबसूरत बिल्ली

- परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पोस्टर सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Oct 14, 2020

लखनऊ में Missing Cat के लगे पोस्टर, दो रंग की हैं आंखों वाली है खूबसूरत बिल्ली

पोस्टर में झक सफेद रंग की एक खूबसूरत सी बिल्ली बनी हुई है, जिसकी एक आंख भूरी और दूसरी ब्लू है। मेल कैट की तस्वीर के साथ उसकी पहचान भी बताई गई है

लखनऊ. राजधानी में लापता बिल्ली के पोस्टर लगे हैं। सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है, पर है सोलह आने सच। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के नारायन गार्डेन और आसपास के मोहल्लों की दीवारों पर मिसिंग कैट के पोस्टर लगे हैं। पोस्टर में झक सफेद रंग की एक खूबसूरत सी बिल्ली बनी हुई है, जिसकी एक आंख भूरी और दूसरी ब्लू है। मेल कैट की तस्वीर के साथ उसकी पहचान भी बताई गई है। साथ ही एक मोबाइल नंबर शेयर किया गया है, जिस पर सूचना मिलने पर जानकारी देने का अनुरोध किया गया है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि इस पोस्टर को सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करें, ताकि जल्द से जल्द उसे खोजा जा सके।

बिल्ली जिसके लापता होने के पोस्टर दीवारों पर चस्पा हैं, उसका नाम भालू है। पालतू बिल्ली के लापता होने के बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। सबसे ज्यादा परेशान सिद्रा इजहार है, जो रोजाना उसके साथ खेलती थी। सिद्रा की मां ने बताया कि दो वर्ष पहले उन्होंने भालू को बाहर से खरीदा था। सिद्रा ही नहीं पूरा परिवार से भालू से बेहद प्यार करता था। अब सभी परेशान हैं। वह करीब एक हफ्ते से गायब है।

मजदूरों ने कहा- मर गई
सिद्रा की मां ने यह भी बताया कि पास के मजदूरों ने बताया कि एक बिल्ली पास में मरी हुई पाई गई, लेकिन उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि मृतक बिल्ली उनका भालू है। उन्हें यकीन है कि जल्द ही भालू उनके घर में होगा।