
कौन हैं सुजीत पांडे और क्यों किया गया था साइड लाइन, जानिए इनके बारे में कुछ खास बातें
लखनऊ ,कैबिनेट की आज की महत्वपूर्ण बैठक के बाद कई ऐसे फैसले लिए गए जिनके बारे में चर्चाओं का बाज़ार बहुत ही गर्म हैं उनमे से एक विभाग हैं पुलिस विभाग जिसमे हमेशा कुछ ना कुछ बदलाव होते रहते ही हैं। जैसेकि हाल ही में राजधानी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी के तबादले के बाद बड़ा बदलाव किया गया है लखनऊ में अब कमिश्नर प्रणाली लागू कर दी गई है आज सीएम योगी के द्वारा एक प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी गई आपको बता दें राजधानी में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद आईजी sujeet pandey को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है वरिष्ठ आईपीएस सुजीत पांडेय का नाम पहले भी काफी चर्चा में रह चुका।
IPS Sujeet Pandey सीबीआई से लेकर पुलिस महकमे में कई अहम जिम्मेदारी बखुबी निभा चुके हैं
आपको बता दें की sujeet pandey मूल रुप से भागलपुर (बिहार) के रहने वाले हैं जो 1994 बैच के आईपीएस हैं। इनके पिता बिहार कैडर में आईएएस ऑफिसर रह चुके हैं। sujeet pandey सीबीआई में सात साल तैनात रहे हैं। sujeet pandey बॉम्बे ब्लास्ट, नंदी ग्राम समेत अन्य कई बड़े बम ब्लास्ट मामलों में मुख्य रूप से काम किया है। वहीं अगर बात करे उत्तर प्रदेश की तो 12 से अधिक जिलों की कमान संभाल चुके हैं।
sujeet pandey आईजी एसटीएफ का चार्ज भी संभाल चुके हैं। साथ ही कुछ जानकारों के मुताबिक पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह के समय में कुछ अंदरूनी विवाद के चलते आईपीएस sujeet pandey को साइड लाइन कर दिया गया था और आईजी टेलीकॉम की जिम्मेदारी सौंप दी गई थी। हालांकि sujeet pandey के पिछले कार्यकाल को देखते हुए अब बतौर कमिश्नर राजधानी लखनऊ में एक अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताने वाले कहते हैं कि sujeet pandey को जो भी जिम्मेदारी दी गई उन्होंने बखूबी उसको पूरा किया हैं। आज जो इनको पद मिला हैं इनकी काबिलियत की वजह से। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। किस तरह से काम IPS Sujeet Pandey.
Published on:
13 Jan 2020 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
