जानिए कौन होगा यूपी का नया DGP? लिस्ट में है इन IPS अधिकारियों के नाम
लखनऊPublished: Mar 31, 2023 08:02:48 am
UP New DGP News : कार्यवाहक DGP डीएस चौहान 31 मार्च को रिटायरमेंट हो रहे हैं। ऐसे में सभी की निगाहें नए अफसर की तरफ लगी हुई हैं।


प्रतीकात्मक तस्वीर
यूपी DGP डीएस चौहान के रिटायरमेंट के बाद पुलिस मुख्यालय में तैनात सीनियर अफसर को DGP का अस्थाई चार्ज मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार या एमके बशाल यूपी के नए DGP बनेंगे और कामकाज संभालेंगे।