
sanjay singh
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह और आज राजधानी लखनऊ में गोमती नदी के कुडिया घाट पर गंदगी से लबरेज थे। उनके सारे सफेद कपड़े पर दाग लगे थे। और ढेर सारी जनता उनको बेहद हैरानगी के साथ प्रशंसा के भाव से देख रही थी। पर अब आप सोच रहे होंगे कि माजरा क्या है। तो हम बता देते हैं कि यूपी की योगी सरकार को आईना दिखाने के लिए यूपी प्रभारी संजय सिंह और उनकी तिरंगा शाखा टीम ने गोमती नदी के कुडिया घाट की खूब जमकर सफाई की। पूरे घाट को जलकुंभी से मुक्त कर दिया। और अब उनका नया टारगेट गोमती नदी का दूसरा तट है।
चैन से नहीं बैठेंगे
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह लखनऊ के कुड़िया घाट की सफाई के लिए गोमती नदी में उतर गए। इस मौके पर संजय सिंह ने कहाकि, लखनऊ में सरकार बैठी है पर कुड़िया घाट पूरी तरह से कूड़ाघर बना हुआ है। जब तक इस नदी को साफ नहीं कर लेंगे, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे।
नदियों-सरोवरों की सफाई अभियान जारी रखेंगे
यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहाकि, हम लोग बातें बड़ी-बड़ी करती हैं, नदियों की सफाई की, लेकिन लखनऊ का पूरा कुड़िया घाट जलकुंभियों से भरा पड़ा है। हमने आज तिरंगा शाखा के माध्यम से श्रमदान की शुरुआत की है। अगले सप्ताह भी नदियों-सरोवरों की सफाई का अभियान जारी रखेंगे।
साथी हाथ बढ़ाना
संजय सिंह ने जलकुंभियों की सफाई करने के दौरान का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- 'साथी हाथ बढ़ाना, एक अकेला थक जायेगा, मिलकर बोझ उठाना, साथी हाथ बढ़ाना।'
Published on:
10 Jul 2022 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
