23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़िए महाशिवरात्रि से जुड़ी यह कहानी, शिव को देख बेहोश हो गई सास

लखनऊ में कई जागो से निकली जाएगी शिव बारात

4 min read
Google source verification

image

Ritesh Singh

Mar 07, 2016

shiv vivah

shiv vivah

लखनऊ. भगवान शिव और पार्वती की शादी बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित हुई।
पार्वती उत्तर हिमालय की कन्या थी। शिव की प्राप्ति के लिए उन्होंने कन्याकुमारी जाकर तपस्या की थी। पार्वती की तरफ से कई सारे उच्च कुलों के राजा-महाराजा और शाही रिश्तेदार इस शादी में शामिल हुए। लेकिन शिव की ओर से कोई रिश्तेदार नहीं था। क्योंकि वे किसी भी परिवार से ताल्लुक नहीं रखते। शिव पशुपति हैं, इसका मतलब सभी जीवों के देवता। तो सारे जानवर, कीड़े-मकोड़े और सारे जीव उनकी शादी में उपस्थित हुए। ये बात राजाजीपुरम के पं. शक्ति मिश्रा बताते हैं।

वे आगे बताते हैं कि बारात लेकर जब माता पार्वती के घर शिव पहुंचे तो पार्वती की माता द्वार पर खड़ी अपने होने वाले दामाद का इंतज़ार बेसब्री से कर रही थी। जैसे ही उन्होंने शिव के रूप को देखा वो चिल्लाकर घर के अंदर आ गयी और पार्वती को कोसने लगी। ये शादी नहीं होगी नंग-धड़ंग, शरीर पर राख मले, जटाजूटधारी, सर्प लपेटे, गले में हड्डियों एवं नरमूंडों की माला, जिसके भूत-प्रेत, पिशाच साथ में अपनी बेटी का विवाह नहीं करुंगी। किसी तरह से पर्वत राज के समझाने पर वो मान गयी। पर्वत राज ने कहा ये औघड़दानी सभी के लिए सुगम्य है।

देव तथा असुर सभी को बिना सोचे-समझे वरदान दे बैठते। शिव का पूजन असुर भी करते थे सही यही कारण है कि जब भगवान भोलेनाथ के साथ ये सब आये है। देवता और असुर मौजूद थे आम तौर पर जहां देवता जाते थे, वहां असुर जाने से मना कर देते थे और जहां असुर जाते थे, वहां देवता नहीं जाते थे। उनकी आपस में बिल्कुल नहीं बनती थी। मगर यह तो शिव का विवाह था, इसलिए उन्होंने अपने सारे झगड़े भुलाकर एक बार एक साथ आने का मन बनाया।

लेकिन शिव जी की सास के मन में शिव खटक रहे थे मुसीबत अभी टली नहीं थी। क्योकि यह एक शाही शादी थी, एक राजकुमारी की शादी हो रही थी, इसलिए विवाह समारोह से पहले एक अहम समारोह होना था। वर-वधू दोनों की वंशावली घोषित की जानी थी। एक राजा के लिए उसकी वंशावली सबसे अहम चीज होती है जो उसके जीवन का गौरव होता है। तो पार्वती की वंशावली का बखान खूब धूमधाम से किया गया।

यह कुछ देर तक चलता रहा। आखिरकार जब उन्होंने अपने वंश के गौरव का बखान खत्म किया, तो वे उस ओर मुड़े, जिधर वर शिव बैठे हुए थे। सभी अतिथि इंतजार करने लगे कि वर की ओर से कोई उठकर शिव के वंश के गौरव के बारे में बोलेगा मगर किसी ने एक शब्द भी नहीं कहा।

वधू का परिवार ताज्जुब करने लगा, 'क्या उसके खानदान में कोई ऐसा नहीं है जो खड़े होकर उसके वंश की महानता के बारे में बता सके?मगर वाकई कोई नहीं था। वर के माता-पिता, रिश्तेदार या परिवार में कोई था ही नहीं। वह सिर्फ अपने साथियों, गणों के साथ आया आए थे ,जो विकृत जीवों की तरह दिखते थे। वे इंसानी भाषा तक नहीं बोल पाते थे और अजीब सी बेसुरी आवाजें निकालते थे।

वे सभी नशे में चूर और विचित्र अवस्थाओं में लग रहे थे। फिर पार्वती के पिता पर्वत राज ने शिव से अनुरोध किया, 'कृपया अपने वंश के बारे में कुछ बताइए।शिव कहीं शून्य में देखते हुए चुपचाप बैठे रहे। वह न तो दुल्हन की ओर देख रहे थे, न ही शादी को लेकर उनमें कोई उत्साह नजर आ रहा था। वह बस अपने गणों से घिरे हुए बैठे रहे और शून्य में घूरते रहे। वधू पक्ष के लोग बार-बार उनसे यह सवाल पूछते रहे क्योंकि कोई भी अपनी बेटी की शादी ऐसे आदमी से नहीं करना चाहेगा, जिसके वंश का अता-पता न हो। उन्हें जल्दी थी क्योंकि शादी के लिए शुभ मुहूर्त तेजी से निकला जा रहा था। मगर शिव मौन रहे। समाज के लोग, कुलीन राजा-महाराजा और पंडित बहुत घृणा से शिव की ओर देखने लगे और तुरंत फुसफुसाहट शुरू हो गई, 'इसका वंश क्या है? यह बोल क्यों नहीं रहा है? हो सकता है कि इसका परिवार किसी नीची जाति का हो और इसे अपने वंश के बारे में बताने में शर्म आ रही हो।

फिर नारद मुनि, जो उस सभा में मौजूद थे, वह यह सब तमाशा देखकर अपनी वीणा उठाई और उसकी एक ही तार खींचते रहे। वह लगातार एक ही धुन बजाते रहे, टोइंग टोइंग टोइंग। इससे पार्वती के पिता पर्वत राज अपना आपा खो बैठे, 'यह क्या बकवास है? हम वर की वंशावली के बारे में सुनना चाहते हैं मगर वह कुछ बोल नहीं रहा। क्या मैं अपनी बेटी की शादी ऐसे आदमी से कर दूं? और आप यह खिझाने वाला शोर क्यों कर रहे हैं? क्या यह कोई जवाब है? नारद ने जवाब दिया, 'वर के माता-पिता नहीं हैं।

राजा ने पूछा, 'क्या आप यह कहना चाहते हैं कि वह अपने माता-पिता के बारे में नहीं जानता?'नहीं, इनके माता-पिता ही नहीं हैं। इनकी कोई विरासत नहीं है। इनका कोई गोत्र नहीं है। इसके पास कुछ नहीं है। इनके पास अपने खुद के अलावा कुछ नहीं है। पूरी सभा चकरा गई।

पर्वत राज ने कहा, 'हम ऐसे लोगों को जानते हैं जो अपने पिता या माता के बारे में नहीं जानते। ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति हो सकती है। मगर हर कोई किसी न किसी से जन्मा है। ऐसा कैसे हो सकता है कि किसी का कोई पिता या मां है। नारद ने जवाब दिया, 'क्योंकि यह स्वयंभू हैं। इन्होंने खुद की रचना की है। इनके न तो पिता हैं न माता।

इनका न कोई वंश है, न परिवार। यह किसी परंपरा से ताल्लुक नहीं रखते और न ही इनके पास कोई राज्य है। इनका न तो कोई गोत्र है, और न कोई नक्षत्र। न कोई भाग्यशाली तारा इनकी रक्षा करता है। यह इन सब चीजों से परे हैं। यह एक योगी हैं और इन्होंने सारे अस्तित्व को अपना एक हिस्सा बना लिया है। इनके लिए सिर्फ एक वंश है ध्वनि। आदि, शून्य प्रकृति जब अस्तित्व में आई, तो अस्तित्व में आने वाली पहली चीज थी ध्वनि।

इनकी पहली अभिव्यक्ति एक ध्वनि के रूप में है। ये सबसे पहले एक ध्वनि के रूप में प्रकट हुए। उसके पहले ये कुछ नहीं थे। यही वजह है कि मैं यह तार खींच रहा हूं। नारद की बातें सुन कर सब ने भोले भंड़री की जय जय कार की और पुरे विधि -विधान के साथ शिव -पार्वती का विवाह हुआ ,भगवान शिव माता पार्वती से इतना प्यार करते थे कि उनके लिए बैराग्य धारण कर लिया था ठीक उसी प्रकार माता पार्वती भी चाहती थी अपने माता -पिता से लड़ गयी थी शिव की पति के रूप में पाने के लिए ।

नाचते -गाते भगवान शिव माता पारवती को अपने साथ कैलाश ले आए ,शीश गंग अर्धंग पार्वती, सदा विराजत कैलासी। नंदी भृंगी नृत्य करत हैं, धरत ध्यान सुर सुखरासी।। शीतल मंद सुगंध पवन बह। बैठे हैं शिव अविनाशी।। करत गान गन्धर्व सप्त स्वर। राग रागिनी मधुरा-सी।। यक्ष-रक्ष भैरव जहां डोलत। बोलत हैं वन के वासी।। कोयल शब्द सुनावत सुन्दर भ्रमर करत हैं गुंजा-सी।। कैलाशी काशी के वासी अविनाशी मेरी सुध लीजो।

ये भी पढ़ें

image