2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊवाइट्स ने बताया उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ क्यों है बेस्ट

लखनऊ की तहजीब और यहाँ की ऐतिहासिक विरासत इसे अन्य शहरों से अलग दिखाती है। इस शहर का इतिहास सूर्यवंशी के काल का है

2 min read
Google source verification
lucknow city

लखनऊवाइट्स ने बताया उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ क्यों है बेस्ट

लखनऊ. दुनिया का एक ऐसा शहर जो अपने नवाबी कल्चर, चिकन वर्क, टेस्टी कबाब और तहजीब के लिए जाना जाता है, इसका नाम है लखनऊ। वैसे तो भारत में कई ऐसे शहर हैं, जहां का अपना एक अलग कल्चर है लेकिन लखनऊ की तहजीब और यहाँ की ऐतिहासिक विरासत इसे अन्य शहरों से अलग दिखाती है। इस शहर का इतिहास सूर्यवंशी के काल का है। लखनऊ की स्थापना नवाब आसफ-उद-दौला द्वारा की गयी थी। उन्होंने इसे अवध के नवाबों की राजधानी के रूप में पेश किया।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का कल्चर, जो इस खूबसूरत से शहर को औरों से अलग बनाता है। लखनऊ का नाम सुनते ही अदब और तहजीब की रवायत महसूस होने लगती है। यह महज एक शहर नहीं बल्कि मिजाज है। यहां के जर्रे-जर्रे में कुछ अलग ही बात है।

लखनऊ को उत्तर प्रदेश की राजधानी माना जाता है। इस शहर की तमाम विशेषताएं हैं, जिसकी वजह से इसे यूपी की राजधानी कहा जाता है।

ये कारण बनाते हैं लखनऊ को खास

लखनऊ से पेट्रोलियम और विस्फोटक सुरक्षा संगठन के पूर्व संयुक्त मुख्य नियंत्रक कैलाश कुमार कहते हैं कि, सेंट्रल लोकेशन होने की वजह से लोगों के लिए इस शहर को जानना और यहां का दौरा करना आसान हो जाता है। किसी राज्य की राजधानी को राज्य के सभी हिस्सों के लोगों द्वारा दौरा किया जाना जरूरी है और इसलिए लखनऊ शहर की तममा खूबियों में से इसे उसे यूपी की राजधानी कहना गलत नहीं होगा। यही नहीं, बल्कि ब्रिटिश और नवाबी शाषनकाल में बनीं इमारतें आज भी इस शहर की खूबसूरती को बयां करती हैं।

लखनऊ जैसा खाना कहीं नहीं

बात महज इमारतों की नहीं है। बात है यहां की हॉस्पिटैलिटी, तहजीब, खाना, नवाबी कल्चर और पर्यटन की। यहां पर जैसे कबाब, बास्केट चाट और बाकी लजीज व्यंजन मिलते हैं, वैसा खाना और कहीं नहीं मिल सकता। न सिंर्फ खाना बल्कि पर्यटन के लिहाज से बने यहां पर रूमीदरवाजा, बड़ा इमामबाड़ा और कई जगहें यहां की शान-ओ-शौकत को बयां करती हैं। ये कहना है लखनऊ के कृष्णा रस्तोगी का।

जहां एक ओर ये नवाबों की नगरी लजीज व्यंजन और पर्यटन के माध्यम से आकर्षण का केंद्र बनी रहती है, तो वहीं इस शहर की बदलती तस्वीर भी एक मुख्य कारण है कि इसे उत्तर प्रदेश की राजधानी कहा जाए। ये कहना है लॉ स्टूडेंट अग्रिमा श्रीवास्तव का। अग्रिमा कहती हैं कि पहले से अब इस शहर की कंडीशन और लुक दोनों में ही गजब का बदलाव आया है। यहां पार्क तो बने ही, साथ ही डेवलपिंग सिटी के नाम पर अच्छी सड़कें बनीं और अब तो मेट्रो सिटी का भी आगाज हो रहा है। जब एक ही शहर में सारी खूबियां मौजूद हों, तो उसे उत्तर प्रदेश की राजधानी कहना गलत नहीं होगा।

उर्दू और हिंदुस्तानी भाषा का जन्मस्थान

'शान-ए-अवध' लखनऊ को उर्दू और हिंदुस्तानी भाषा का जन्मस्थान माना जाता है। इस शहर का भारतीय कविता और साहित्य में भी काफी योगदान रहा है।

सबसे सर्वश्रेष्ठ है लखनऊ का एयरपोर्ट

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पहले से अब इस सिटी में बहुत बदलाव आया है। यहां की सड़कें बदलीं, पार्क बनाए गए और इंटरनेशनल एयरपोर्ट। अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे एयरपोर्ट को दुनिया में सबसे अच्छी एयरपोर्ट क्वालिटी का खिताब मिल चुका है। वहीं एशिया पेसिफिक में इसे सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट के खिताब से नवाजा जा चुका है।