11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तो इसलिये नई पार्टी बना रहे हैं राजा भैया, सबसे करीबी नेता ने किया बड़ा खुलासा

रघुराज प्रताप सिंह के बेहद करीबी माने जाने वाले विधायक ने कहा कि हर तबके को राजा भैया से बड़ी उम्मीदें और आशायें हैं...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Oct 20, 2018

raja bhaiya

तो इसलिये नई पार्टी बना रहे हैं राजा भैया, सबसे करीबी नेता ने किया खुलासा

लखनऊ. आज उत्तर प्रदेश का नौजवान, बेरोजगार, किसान और सर्व समाज रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की ओर बड़ी उम्मीदों से देख रहा है। सभी को उनके अगले कदम का इंतजार है। हर तबके को राजा भैया से बड़ी उम्मीदें और आशायें हैं। हर वर्ग बड़ी अपेक्षा और आशा भरी निगाहों से उनकी ओर देख रहा है। यह कहना है कि राजा भैया के करीबी प्रतापगढ़ के बाबागंज से निर्दलीय विधायक विनोद कुमार सरोज का। विधायक सरोज शनिवार को राजधानी के काल्टन होटल में राजा भैया के सम्मान में आयोजित किये जा रहे 'रजत जयंती समारोह' के संबंध में पत्रकार वार्ता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि इसलिये राजा भैया ने नई पार्टी के गठन की राह चुनी।

राजा भैया के बेहद करीबी माने जाने वाले विधायक विनोद सरोज ने कहा कि 25 सालों के राजनीतिक करियर में राजा भैया ने अपने जिले का ही नहीं, बल्कि प्रदेश भर के युवाओं का उत्साह वर्धन किया है। सूबे में नौजवान, बेरोजगार, किसान और सर्व समाज के लोग राजा भैया की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। सभी को राजा भैया के अगले कदम का इंतजार है।

यह भी पढ़ें : 30 नवंबर को लखनऊ में 'दम' दिखाएंगे राजा भैया

इस तरह राजा भैया ने तय की नई पार्टी की राह
विधायक सरोज ने बताया कि जनमानस की भावनाओं को जानने के लिये राजा भैया की ओर से सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई गई, जिससे मिले सुझावों में करीब 80 फीसदी लोगों ने उन्हें नया राजनैतिक दल बनाने का सुझाव दिया। इसी के बाद से जनभावनाओं का सम्मान करते हुए राजा भैया के मार्गदर्शन में नई पार्टी के गठन की प्रक्रिया चल रही है। बीते दिनों राजा भैया की ओर से चुनाव आयोग में नई पार्टी के गठन के लिये आवेदन किया गया है।

राजा भैया की राजनीति के 25 वर्ष
1993 से सियासी सफर शुरू करने वाले राजा भैया के राजनीति में 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में समर्थक 30 नवंबर को राजधानी लखनऊ में रजत जयंती समारोह मनाने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस दिन राजा भैया अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं, जिसमें कई दलों के बड़े दिग्गज नेता उनकी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। रजत जयंती समारोह की तैयारियों के लिये एक समिति का गठन किया गया है, जिसके अध्यक्ष विधायक विनोद कुमार सरोज हैं।


यह भी पढ़ें : राजा भैया की 'नई पार्टी' में शामिल होंगे ये बड़े चेहरे, लिस्ट में कई सांसद-विधायकों के नाम

देखें वीडियो...