10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP सीएम के सलाहकार की कोठी से 50 करोड़ की चोरी मामले में डीजीपी का बड़ा बयान

UP News:यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार व पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी के उत्तराखंड के भीमताल स्थित कोठी से कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये की हाईप्रोफाइल चोरी का मामला खूब छाया हुआ है। इस मामले में आज उत्तराखंड के डीजीपी का भी बड़ा बयान सामने आया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Sep 26, 2024

Former UP IAS Avnish Awasthi

पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी

Up News:यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सलाहकार व यूपी के पूर्व वरिष्ठ आईएएस अवनीश अवस्थी के कथित तौर पर उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित कोठी से 50 करोड़ रुपये की चोरी का मामला इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं। पूर्व आईएएस के घर पर कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये चोरी होने को लेकर एक ओर यूपी में विपक्ष सरकार को घेर रहा है तो वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में इसे लेकर हलचल मची हुई है। विपक्ष से जुड़े तमाम लोग भाजपा सरकार पर हमलावर हो रहे हैं। अफवाहें उड़ रही हैं कि चोरी हुई है, लेकिन प्रकरण को सार्वजनिक करने से बचा जा रहा है। ये भी अफवाहें उड़ रही हैं कि पुलिस भीतरखाने मामले की गुपचुप तरीके से जांच कर रही है।

डीजीपी बोले, अभी नहीं मिली शिकायत

यूपी के पूर्व वरिष्ठ आईएएस की कोठी से 50 करोड़ रुपये चोरी के मामले में आज उत्तराखंड के डीपीजी का बयान सामने आया है। डीजीपी अभिनव कुमार ने मीडिया को बताया कि इस मामले की चर्चाएं खूब हो रही हैं, लेकिन मकान मालिक पुलिस के पास तहरीर लेकर नहीं पहुंचे हैं। डीजीपी के बयान से पहले भी इस मामले में पुलिस में शिकायत नहीं होने और गुपचुप तरीके से जांच होने की अफवाहें फैल रही थी।

ये भी पढ़ें:- सैनिक स्कूल में छात्राओं से यौन दुर्व्यवहार, यूपी के अभिभावक की चिट्ठी से खलबली

अवनीश ने अफवाहबाजों को दी चेतावनी

पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी ने 50 करोड़ रुपये चोरी होने की बात को पूरी तरह अफवाह बताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट लिखते हुए सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों को गलत बताया। कहा कि मैं इन निराधार दावों की कड़ी निंदा करता हूं और ये साफ करना चाहता हूं कि इस घटना में शामिल प्रत्येक इकाई के खिलाफ कड़ी और निर्णायक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ये भी कहा कि उनकी उत्तराखंड में कोई कोठी नहीं है।

सोशल मीडिया में छाया मामला

यूपी के पूर्व आईएएस के कथित रूप से भीमताल स्थित घर से 50 करोड़ रुपये की चोरी का मामला इन दिनों सोशल मीडिया में खूब छाया हुआ है। इसे लेकर सोशल मीडिया में तमाम मींस भी बन रहे हैं। विपक्ष इस मामले में सोशल मीडिया में माध्यम से भाजपा सरकार और अफसरशाही को घेर रहा है। ऐसी पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।