सुगन्ध शहर के नाम से मशहूर कन्नौज में फूल-पत्तियों और घास से ही नहीं, बल्कि मिट्टी से भी इत्र बनता है। कन्नौज में बहने वाली नालियों से भी कभी खुशबू आती थी लेकिन पिछले कुछ समय से इत्र उद्योग पर संकट के बादल छाने लगे हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का फ्रांस दौरा इत्र उद्योग को और बढ़ाने के लिए ही था।