14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या भाजपा और सुभासपा का फिर होगा गठबंधन, परिवहन मंत्री का OP राजभर से मिलने के क्या है मायने

UP Nikay Chunav 2023: OP राजभर ने निकाय चुनाव अ‌केले लड़ने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर स‌िंह ने गुरुवार को OP राजभर से मुलाकात की। ये मुलाकात को क्यों अहम माना जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

Mar 31, 2023

op_rajbhar.jpg

यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गुरुवार को सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर से मुलाकात की।

उत्तर प्रेदश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सुभासपा के कार्यालय में ओपी राजभर से मुलाकात की। 0काय चुनाव के पहले दोनों नेताओं की मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। इसको लेकर सियासी सुगबुगाहट तो हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों पार्टियां लोकसभा चुनाव से पहले रिहर्सल के तौर निकाय चुनाव मिलकर लड़ना चाहते हैं। माना जा रहा है कि दयाशंकर सिंह आने वाले चुनाव सुभासपा से मिलकर लड़ने की योजना बनाने गए थे।

पूर्वांचल और बुंदेलखंड की सीटों पर राजभर समाज होते हैं निर्णायक
दोनों ही नेताओं ने मुलाकात को औपचारिक बताया है। दोनों ने कहा, “कोई सियासी मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए।” पूर्वांचल और बुंदेलखंड की कुछ सीटों पर राजभर समाज निर्णायक भूमिका में माना जाता है। निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव में मिशन 80 को साधने के लिए बीजेपी राजभर समाज के वोट बैंक को एक तरफा अपनी ओर खींचने के लिए सुभासपा से गठबंधन कर सकती है।

यूपी निकाय चुनाव की आरक्षण सूची जारी
यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की सूची जारी हो गई है। नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायतों में आरक्षण की अनंतिम सूची जारी कर दी गई है। एक हफ्ते में आपत्ति देने का प्रस्ताव भी दिया। महिलाओं के लिए 288, OBC को 205, SC की 110, ST को कुल 02 सीटें आरक्षित की गई है। यूपी की 17 नगर निगमों में से आठ सीटें आरक्षित रखी गई हैं। 9 सामान्य हैं। 199 नगर पालिकाओं का भी आरक्षण जारी किया गया है।