
मौसम की सही व सटीक जानकारी आमजन तक पहुचानें के लिए विंड्स योजना को तैयार किया गया है। राजस्व व मौसम विभाग से छूटे 55,570 ग्राम पंचायतों व 308 ब्लॉकों में ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन (एडब्ल्यूएस) और ऑटोमेटिक रेनगेज (एआरजी) स्थापित किये जाएंगे | इस विंड्स योजना पर होने वाले खर्चे का फार्मूला भी तय किया जा चुका है |
कृषि विभाग करेगा मदद
इस योजना को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार की मदद से राज्य का कृषि विभाग कर सकेगा | वहीं इस काम के लिए धन की व्यवस्था बजट के अंतर्गत की जाएगी | भारतीय मौसम विभाग ने 68 एडब्ल्यूएस व 132 एआरजी मुहैया करवाई गयी है। विंड्स कार्यक्रम की ओर से हर एक ब्लॉक में केंद्र, सरकार का लक्ष्य है | एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव की ओर से इस पर मुहर लगा दी गयी है|
छत पर लगाए जायेंगे एआरजी
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार एडब्ल्यूएस स्थापित करने के लिए सामान्यतया 5x7 वर्गमीटर व एआरजी के लिए 4x3 वर्गमीटर जमीन चाहिए। तय हुआ है कि एडब्ल्यूएस ब्लॉक कार्यालय में और एआरजी की स्थापना ग्राम पंचायत भवनों के छत पर कराई जाए। वहीं एडब्ल्यूएस व एआरजी की देखभाल की जिम्मेदारी पंचायत स्तर पर नियुक्त पंचायत सेवक और पंचायत मित्र को दी जाएगी। योजना के बेहतर करने के लिए पंचायत, राजस्व, ग्राम्य विकास व कृषि आदि विभागों के राज्य मुख्यालय पर कंट्रोल रूम भी बनाए जाएंगे।
Published on:
16 Oct 2023 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
