19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंकित का अर्धशतक, मेरीनर्स रेड ने जीता मेरीनर्स ट्राफी का खिताब

मेरीनर्स ब्लू को 5 विकेट से दी मात  

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Feb 11, 2021

अंकित का अर्धशतक, मेरीनर्स रेड ने जीता मेरीनर्स ट्राफी का खिताब

अंकित का अर्धशतक, मेरीनर्स रेड ने जीता मेरीनर्स ट्राफी का खिताब

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अंकित बाजपेयी (54) के अर्धशतक की सहायता से मेरीनर्स रेड ने मेरीनर्स ट्राफी का खिताब मेरीनर्स ब्लू को 5 विकेट से मात देकर जीत लिया। पार्थ रिपब्लिक क्रिकेट मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में मेरीनर्स ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 155 रन बनाए। अभिषेक टंडन ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

अभिषेक ने 51 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके भी जड़े। उनका साथ देते हुए केपी ने 30 रन बनाए। अनुराग शर्मा ने 18 व सुमित सिंह रौतेला ने 13 रन का योगदान दिया। मेरीनर्स रेड से आनंद ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए। सत्यभान सिंह व प्रशांत को एक-एक विकेट मिला। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेरीनर्स रेड की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया।

अंकित बाजपेयी (54 रन, 32 गेंद, 4 चौके) ने अर्धशतक जड़ते हुए टीम की जीत की नींव रखी। उनके बाद मयंक के नाबाद 31 रन और सत्यभान सिंह के 18 रन से मेरीनर्स रेड ने मैच जीत लिया। मेरीनर्स ब्लू से अनुराग शर्मा, सुमित सिंह रौतेला, राम, शिवम गौड और गुरलीन को एक-एक विकेट मिले।

मेरीनर्स स्पोर्ट्स क्लब व मेरीनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट में विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ द सीरीज सत्यभान सिंह, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कैप्टन केपी सिंह, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज राम प्रताप व सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक अभिषेक टंडन चुने गए। समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने पुरस्कार वितरित किए।