31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शीतकालीन सत्र: विधानसभा में ‘लिफ्ट एंड एलिवेटर एक्ट’ गूंजेंगा, बनने जा रहा सख्त कानून

यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से चलेगा। इस दौरान ‘लिफ्ट एंड एलिवेटर एक्ट’ लागू हो जाएगा। दरअसल, पिछले कई सालों से लिफ्ट एक्ट लंबित है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Nov 27, 2023

 winter session Lift and Elevator Act Approved in up assembly

उत्तर प्रदेश में लिफ्ट को लेकर सख्त कानून बनने जा रहा है।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में पिछले दिनों लोगों के लिफ्ट में फंसने की वजह कई घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं के बाद लोगों ने लिफ्ट और एलिवेटर कानून बनाए जाने की मांग तेज हो गई है। इसके बाद पिछले विधानसभा सत्र में जेवर विधायक से विधायक धीरेंद्र सिंह ने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था।

28 नवंबर 2023 से अब शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसमें इस अधिनियम को विधानसभा के पटल पर रखे जाने के लिए विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। धीरेंद्र सिंह ने बताया, "इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव उर्जा महेश गुप्ता और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से बातचीत की है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने बुलाई मंत्रियों की बैठक, कैबिनेट विस्तार को लेकर फिर हुई चर्चा तेज, इन नेताओं को मिलेगी जगह
28 नवंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र
शीतकालीन सत्र के दौरान ऊर्जा मंत्री एसके शर्मा ने लिफ्ट एक्ट अधिनियम को विधानसभा के पटल पर रखे जाने की बात कही थी। दरअसल, पिछले कई सालों से उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट लंबित है। राज्य के लोक निर्माण विभाग ने वर्ष 2018 में लिफ्ट एंड एलिवेटर एक्ट लागू करने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया था, लेकिन अभी तक लिफ्ट एक्ट लागू नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें: विश्वकप के बाद पहाड़ों पर घूमने निकले शमी, रास्ते में हुआ एक्सीडेंट, घायल शख्स की ऐसे बचाई जान, वीडियो वायरल