
उत्तर प्रदेश में लिफ्ट को लेकर सख्त कानून बनने जा रहा है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटियों में पिछले दिनों लोगों के लिफ्ट में फंसने की वजह कई घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं के बाद लोगों ने लिफ्ट और एलिवेटर कानून बनाए जाने की मांग तेज हो गई है। इसके बाद पिछले विधानसभा सत्र में जेवर विधायक से विधायक धीरेंद्र सिंह ने यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था।
28 नवंबर 2023 से अब शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है, जिसमें इस अधिनियम को विधानसभा के पटल पर रखे जाने के लिए विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। धीरेंद्र सिंह ने बताया, "इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव उर्जा महेश गुप्ता और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से बातचीत की है।
यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने बुलाई मंत्रियों की बैठक, कैबिनेट विस्तार को लेकर फिर हुई चर्चा तेज, इन नेताओं को मिलेगी जगह
28 नवंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र
शीतकालीन सत्र के दौरान ऊर्जा मंत्री एसके शर्मा ने लिफ्ट एक्ट अधिनियम को विधानसभा के पटल पर रखे जाने की बात कही थी। दरअसल, पिछले कई सालों से उत्तर प्रदेश में लिफ्ट एक्ट लंबित है। राज्य के लोक निर्माण विभाग ने वर्ष 2018 में लिफ्ट एंड एलिवेटर एक्ट लागू करने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया था, लेकिन अभी तक लिफ्ट एक्ट लागू नहीं हो पाया है।
Updated on:
27 Nov 2023 12:36 pm
Published on:
27 Nov 2023 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
