19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में महिला करने जा रही थी कमरे में आत्महत्या, फिर जो हुआ वह हैरान करने वाला था

राजधानी लखनऊ में आत्महत्या के प्रयास का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

May 08, 2018

Suicide attempt

Suicide attempt

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में आत्महत्या के प्रयास का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अपने घर के कमरे में एक महिला आत्महत्या करने का प्रयास कर रही थी कि अचानक पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद जो हुआ वह हैरान करने वाला था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला ठाकुरगंज के मिश्री की बगिया का है जहां घर में आपसी कलह से परेशान यहां रहने वाली राधा सिंह (38) ने रात 12 बजे सीलिंग फैन से लटक कर जान देने पर आमदा हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस-

महिला अपने प्रयास में सफल भी हो रही थी, लेकिन ऐन वक्त में लखनऊ पुलिस की पीआरवी-0486 की टीम मौके पर पहुंच गई। दरअसल आत्महत्या करने वाली महिला ने य कदम उठाने से पहले पुलिस को इसकी जानकारी दे दी थी। जिससे मौके पर पहुंच पुलिस अधिकारियों ने पहले खिड़की से जान देने पर आमादा महिला को ऐसा न करने की नसीहत दी व उसे मनाने की कोशिश की। इस दौरान महिला को उनके बच्‍चों का भी वास्‍ता दिया, लेकिन वह एक बार भी सुनने के लिए तैयार नहीं थीं।

पुलिस ने तोड़ दरवाजा-

बात बिगड़ता देख पुलिसकर्मी ने दरवाजा तोड़ा और फिर अंदर दाखिल हुए और उसे सीलिंग फैन से बंधे फंदे से नीचे उतारा। महिला रोते हुए कह रही थी क‍ि यहां उसका कोई नहीं है। पुलिस अधिकारियों ने उससे कहा कि हर समस्‍या का समाधान होता है। वह अपनी समस्‍या उन्‍हें बताएं, उसका भी समाधान किया जाएगा। छोटी-छोटी बातों पर इस तरह का कदम उठाना ठीक नहीं है। इसके बाद पुलिस ने महिला को औपचारिक तौर पर शिकायत देने और अपनी समस्‍या बताने के लिए कहा।

ससुर से हुआ था झगड़ा-

वहीं इस दौरान कमरे में आए महिला के पति ने कहा कि उसे उनकी और बच्‍चों की फिक्र नहीं है क्‍या? बाद में पता चला कि महिला की उनके ससुर से झगड़ा हुआ था। पूछताछ पर उनके पति ने पुलिस को यह जानकारी दी। घटनास्‍थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है।