7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति ने मेला दिखाने से मना कर दिया तो पत्नी ने किया ये काम कि…

पति को भेजा बच्ची के लिए दूध लेने को और खुद लगा लिया फंदा।  

2 min read
Google source verification
Woman committed suicide

Woman committed suicide

कानपुर देहात. जरा सी बात को लेकर पति से गुस्साई महिला ने फांसी लगाकर अपनी डेढ़ वर्षीय दुधमुंही मासूम आयुषी के ऊपर से अपना साया हटा लिया। मासूम अकेली कमरे में रोती बिलखती रही, जब पति वापस आया तो हड़कम्प मच गया। रनिया के चिरौरा गांव के लोगों में चर्चा रही कि बस इतनी सी बात थी कि पत्नी अनीता ने मेला देखने की बात कहकर बहन के घर और रुकने को कहा और उधर, वीरेंद्र ने छुट्टी खत्म होने की बात कहकर घर चलने को कहा, पति के साथ रास्ते भर लड़ते झगड़ते वह वापस रनिया तो आ गई, लेकिन शायद उसका गुस्सा
अभी ठंडा नहीं हुआ था। घर आकर अनीता ने पति वीरेंद्र से बेटी के लिए दूध लाने को कहा और इतने में मौका पाकर उसने कमरे के कुंडे से फांसी लगाकर जान दे दी। पति ने वापस आकर देखा तो सन्न रह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतका के मायके पक्ष के लोगों को सूचना दी।
मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया, हालांकि पुलिस ने पति वीरेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

रामसारी घाटमपुर निवासी वीरेंद्र दिवाकर रनिया राजेंद्रा चौराहे पर स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है और चिरौरा गांव में बलवान सिंह के मकान में किराये पर पत्नी अनीता व पुत्री आयुषी के साथ रहता है। बीते दिनों दशहरे
की छुट्टी पर वीरेंद्र अपनी पत्नी व बच्ची के साथ अकबरपुर में ब्याही बहन ज्योति व बहनोई सुरजीत के घर मेला देखने गया था। मंगलवार को छुट्टी खत्म होने की बात कहकर वीरेंद्र ने अनीता से वापस रनिया चलने को कहा, जिस पर वह मना करने लगी। फिलहाल वीरेंद्र उसे लेकर रनिया आ गया। इस दौरान रास्ते भर वह पति वीरेंद्र से लड़ते झगड़ते चली आई।
रनिया पहुंचने के बाद भी अनीता का क्रोध शांत नहीं हुआ। बताया गया कि अनीता ने वीरेंद्र से भूखी आयुषी के लिए दूध लाने को कहा। इस पर वीरेंद्र दूध लेने के लिए राजेंद्रा चौराहे गया। जब वह वापस आया तो चारपाई पर रोती आयुषी एवं दरवाजा बंद देख उसने अनीता को बाहर से आवाज़ लगाई, जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो वह शोरगुल मचाने लगा, जब दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य देख सभी सन्न रह गए। अनीता का शव कमरे के कुंडे से साड़ी से लटक रहा था। मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज रनिया अनूप दुबे ने शव को कब्जे में लेते हुए कार्यवाही शुरू की। मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध है, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पति को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू की है।