
सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही से दरिंदगी मामले में मिला अहम सुराग
Saryu Express Case: अयोध्या जंक्शन पर पहुंची सरयू एक्सप्रेस में बर्थ के नीचे प्रयागराज निवासी महिला सिपाही सुमित्रा पटेल अर्धनग्न और लहूलुहान हालात में मिली थी। महिला सिपाही लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती है। पुलिस महिला सिपाही से पूछताछ नहीं कर पा रही थी, क्योंकि घटना के बाद से ही वह बेहोश थी। हाल ही में महिला सिपाही होश में आई थी। इस दौरान उसने पुलिस अफसरों को बताया था कि, ‘मनकापुर स्टेशन से ट्रेन चलने के 10 से 15 मिनट बाद ही दो लोगों ने उसपर जानलेवा हमला किया था।’ महिला सिपाही पुलिस अधिकारियों से सिर्फ इतना ही कह पाई।
इस बयान के बाद यूपी एसटीएफ ने जांच अधिकारियों के मोबाइल नंबर जारी करते हुए आरोपियों का सुराग देने वालों को एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की थी। अब सोशल मीडिया पर इन आरोपियों को रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म से बाहर आते देखा जा रहा है। एसटीएफ ने भी इन्हीं दो आरोपियों को संदिग्ध मानते हुए फोटो जारी किया है। इनका सुराग बताने वाले व्यक्ति को विशेष पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था की ओर से एक लाख रुपये का इनाम देने के लिए कहा गया है।
महिला सिपाही पर हमले में मनकापुर स्टेशन के जीआरपी चौकी प्रभारी सस्पेंड। सरयू एक्सप्रेस में हुआ था सिपाही पर हमला। मनकापुर स्टेशन से चढ़े थे संदिग्ध। यूपी एसटीएफ ने जारी की संदिग्धों की फोटो। चौकी प्रभारी हरिनाथ यादव को किया गया सस्पेंड। पुलिस, जीआरपी, आरपीएफ, एसटीएफ और अन्य एजेंसियां जांच में जुटी
Published on:
18 Sept 2023 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
