
बताया जा रहा है कि युवक एक कैब ड्राइवर है। वीडियो में स्पष्ट है कि महिला ने महज 20 सेकंड में युवक को आठ थप्पड़ मारे। इस घटना के बाद कैब ड्राइवर ने महिला के खिलाफ आशियाना थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार महिला अपनी नाबालिग बेटी को सड़क पर स्कूटी चलाना सिखा रही थी। इसी दौरान कैब ड्राइवर की कार स्कूटी के पीछे हल्के से टकरा गई। इस छोटी सी टक्कर के बाद महिला इतनी गुस्से में आ गई कि उसने कैब ड्राइवर को सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया। यह सब देख कैब में बैठी एक महिला यात्री ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन गुस्से में भरी महिला ने किसी की नहीं सुनी।
वीडियो में दिख रहा है कि महिला ने कैब ड्राइवर का कॉलर पकड़कर उसे थप्पड़ मारे। इस दौरान सड़क पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद कैब ड्राइवर ने आशियाना थाने जाकर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
29 Dec 2024 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
