15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली चोरों के हौंसले बुलंद, चेकिंग दस्ते को महिलाओं ने पीटा तो किसी को छत से धकेला

महिलाओं ने टीम को घेर लिया और चप्पलों तक का प्रयोग किया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dikshant Sharma

May 05, 2018

lesa

lesa

लखनऊ. बिजली चोरी पकडऩे गई बिजली टीमों पर कई जगह हमला किया गया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक बिजली कर्मी घायल हो गए। पीडि़तों की ओर से संबंधित थानों में आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी गई है।

पहला केस-

लालकुआं में घेरकर पीटा-
उपखंड अधिकारी रेजीडेंसी आशीष कुमार टीम के साथ चेकिंग करने छितवापुर पजावा गए थे। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 2.40 बजे एक परिसर की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पाया गया कि उक्त परिसर में मीटर के अतिरिक्त एक केबल सीधे खींचकर बिजली की चोरी की जा रही थी। जब उन्होंने उपभोक्ता से इस संबंध में जानकारी की तो वह भड़क गया और आसपास के लोगों को इकठ्ठा कर मारपीट करने लगा। आरोपियों ने चेकिंग रिपोर्ट भी छीन ली। आरोपियों ने टीम के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की। बामुश्किल टीम किसी तरह जान बचाकर भागी। पीडि़त की ओर से आरोपियों के खिलाफ हुसैनगंज थाने में तहरीर दी गई है। हालांकि चशमदीदों का कहना है कि महिलाओं ने टीम को घेर लिया और चप्पलों तक का प्रयोग किया।


ये भी पढ़ी - हैंडवाश के होते हैं सात स्टेप, नियम फॉलो करने पर नहीं होगा संक्रमण


दूसरा केस
छत से गिराया लाइनमैन को
इसी तरह शीशमहल, हुसैनाबाद में भी बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया। यहां टीम एक घर में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिजली चोरी की बात सामने आई. जिसके बाद गुस्साए उपभोक्ता ने छत से सीढ़ी समेत लाइनमैन संजय को गिरा दिया और उसके साथ मारपीट भी की। लाइनमैन के साथी के साथ भी मारपीट की गई ।

ये भी पढ़ी - गेहूं बेचने को लाइन में लगे किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, देखें वीडियो

पीडि़त की ओर से ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी गई है ।

ये भी पढ़ी -मुख्यमंत्री योगी का आदेश - 10 मई तक विद्युत लाइनें ठीक करा दी जाएं