
lesa
लखनऊ. बिजली चोरी पकडऩे गई बिजली टीमों पर कई जगह हमला किया गया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक बिजली कर्मी घायल हो गए। पीडि़तों की ओर से संबंधित थानों में आरोपियों के विरुद्ध तहरीर दी गई है।
पहला केस-
लालकुआं में घेरकर पीटा-
उपखंड अधिकारी रेजीडेंसी आशीष कुमार टीम के साथ चेकिंग करने छितवापुर पजावा गए थे। उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 2.40 बजे एक परिसर की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पाया गया कि उक्त परिसर में मीटर के अतिरिक्त एक केबल सीधे खींचकर बिजली की चोरी की जा रही थी। जब उन्होंने उपभोक्ता से इस संबंध में जानकारी की तो वह भड़क गया और आसपास के लोगों को इकठ्ठा कर मारपीट करने लगा। आरोपियों ने चेकिंग रिपोर्ट भी छीन ली। आरोपियों ने टीम के अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की। बामुश्किल टीम किसी तरह जान बचाकर भागी। पीडि़त की ओर से आरोपियों के खिलाफ हुसैनगंज थाने में तहरीर दी गई है। हालांकि चशमदीदों का कहना है कि महिलाओं ने टीम को घेर लिया और चप्पलों तक का प्रयोग किया।
दूसरा केस
छत से गिराया लाइनमैन को
इसी तरह शीशमहल, हुसैनाबाद में भी बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया। यहां टीम एक घर में चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिजली चोरी की बात सामने आई. जिसके बाद गुस्साए उपभोक्ता ने छत से सीढ़ी समेत लाइनमैन संजय को गिरा दिया और उसके साथ मारपीट भी की। लाइनमैन के साथी के साथ भी मारपीट की गई ।
पीडि़त की ओर से ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी गई है ।
Published on:
05 May 2018 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
