22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालिबान पर टिप्पणी करने पर युवती का नंबर पोर्न साइट पर डाला, फोन कर लोग कर रहे गंदी बातें

युवती द्वारा तालिबान पर टिप्पणी करने पर एक अज्ञात व्यक्ति ने युवती के फोन नंबर को पोर्न साइट पर डाल दिया, जिसके बाद से युवती के फोन पर लगातार मनचलों के फोन आ रहे हैं और लोग उससे अश्लील बातें कर रहे हैं। लगातार फोन आने से युविती काफी परेशान व डरी हुई है। अंजान नंबर से लगातार आ रही कॉल से परेशान होकर युवती ने इस संबंध में गाजीपुर थाने में शिकायत की है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Nov 20, 2021

facebook.jpg

लखनऊ. सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर हम अपने विचार रखते हैं लेकिन प्रदेश में जिस तरह से साइबर अपराध बढ़ रहा है सोशल मीडिया आप के लिए घातक भी साबित हो सकता है। सोशल मीडिया पर एक युवती को अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को लेकर टिप्पणी करना भारी पड़ा है। अज्ञात व्यक्ति ने युवती का फोन नंबर पॉर्न साइट पर अपलोड कर दिया है।

युवती ने की शिकायत

युवती द्वारा तालिबान पर टिप्पणी करने पर एक अज्ञात व्यक्ति ने युवती के फोन नंबर को पोर्न साइट पर डाल दिया, जिसके बाद से युवती के फोन पर लगातार मनचलों के फोन आ रहे हैं और लोग उससे अश्लील बातें कर रहे हैं। लगातार फोन आने से युविती काफी परेशान व डरी हुई है। अंजान नंबर से लगातार आ रही कॉल से परेशान होकर युवती ने इस संबंध में गाजीपुर थाने में शिकायत की है।

एनजीओ चलाती है युवती

पीड़ित युवती इंदिरा नगर की रहने वाली है और एक एनजीओ चलाती है। युवती ने बीते दिनों सोशल मीडिया पर तालिबान को लेकर एक पोस्ट किया था जिसके बाद साक्षी एम सीनो नाम के अकाउंट से उसके पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। साक्षी एम सीनो नाम से आकाउंट चलाने वाला व्यक्ति युवकी की तालिबान पर की गई टिप्पणी से इतना नाराज हुआ कि उसके सोशल मीडिया पर ही युवती से यौन हिंसा की बात कही ओर बाद में युवकी का फोन नंबर पॉर्न साइट पर डाल दिया। अब युवती के पास लगातार फोन आ रह हैं और लोग उससे अश्लील बातें कर रहे हैं।

फेक आकाउंट बनाते हैं लोग

पुलिस का कहना है कि अनेक लोग फेक अकाउंट बना के सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं ये लोग बहुत शातिर होते हैं। कई बार जांच में पता चलत है कि ये किसी दुसरे राज्य या देश में बैठ के फेक आइडी बना कर लोगों को परेशान करते हैं ओर सोशल मीडिया पर अपत्तिजनक पोस्ट करते हैं। प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है। प्राथमिकता है कि पॉर्न साइट से महिला का नंबर हटाया जाए, आरोपी का पता लगाने के लिए साइबर टीम को सक्रिय कर दिया गया है।