17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले प्रेमी की पत्नी की हत्या के लिए बनाया दूसरा प्रेमी, खून से मांग भर के प्रेमी ने खाई कसम, फिल्मों सी है ये रियल प्रेम कहानी

Up crime news: घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी महिला ने मृतक महिला के घर की रेकी की। घर की रेकी करने के बाद आरोपी महिला व उसका दूसरा प्रेमी शिवबरन 1 मार्च को 12:00 बजे घर में घुस गया। घर में सरिता अकेली थी इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती संगीता ने वही रखें लोह के बेचलचे से सरिता पर हमले किए। ताबड़तोड़ कई हमलों से सरिता की मौके पर ही मौत हो गई घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी पीछे के दरवाजे पर कुंडी और अगले हिस्से में ताला लगाकर फरार हो गए।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Mar 05, 2022

murder.jpg

Up crime news: नाजायज संबंधों का अंत अक्सर अपराध पर जाकर खत्म होता है। राजधानी लखनऊ में एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें एक प्रेमिका ने अपने पहले प्रेमी की पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पहले प्रेमी की पत्नी को मौत के घाट उतारने के लिए महिला ने दूसरे प्रेमी की मदद ली। फिल्मी स्टाइल में महिला व उसके दूसरे प्रेमी ने पहले प्रेमी की पत्नी के घर पर पहुंचकर लोहे के हथियार से वार करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। हालांकि, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। यह लव स्टोरी एकदम फिल्मी है लेकिन यह असल जिंदगी के अपराध की विचलित करने वाली कहानी है। ‌

फिल्मों से है प्रेम कहानी

पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार महेंद्र नाम के युवक का पास के गांव में रहने वाली संगीता रावत से प्रेम संबंध था। लेकिन जातीय बंधन के चलते दोनों की शादी नहीं हो सकी। करीब 2 वर्ष पूर्व महेंद्र ने अपने खून से संगीता की मांग भरते हुए कसम खाई थी कि भले ही परिवार के दबाव में वह दूसरी लड़की से शादी कर रहा है लेकिन पत्नी का दर्जा सिर्फ संगीता को ही देगा। इसके बाद महेंद्र की शादी सरिता नाम की एक दूसरी लड़की से हो गई। इससे खफा संगीता ने सरिता की हत्या की साजिश रची। पहले प्रेमी की पत्नी को मौत के घाट उतारने के लिए संगीता ने दूसरे प्रेमी की मदद ली।

घर में घुसकर उतारा मौत के घाट

घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी महिला ने मृतक महिला के घर की रेकी की। घर की रेकी करने के बाद आरोपी महिला व उसका दूसरा प्रेमी शिवबरन 1 मार्च को 12:00 बजे घर में घुस गया। घर में सरिता अकेली थी इससे पहले कि वह कुछ समझ पाती संगीता ने वही रखें लोह के बेचलचे से सरिता पर हमले किए। ताबड़तोड़ कई हमलों से सरिता की मौके पर ही मौत हो गई घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी पीछे के दरवाजे पर कुंडी और अगले हिस्से में ताला लगाकर फरार हो गए। ‌

ये भी पढ़ें: toll tax rate: टोल प्लाजा पर करना होगा ज्यादा भुगतान, चुनाव बाद जारी होंगी नई दरें, महंगा होगा सफर

संगीता ने कबूला जुर्म

घटना की सूचना जब मृतिका के परिजनों को मिली तो उन्होंने मृतक के पिता ने मृतक के पति महेंद्र उसके भाई पिता व मां के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराए। मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला को दी गई। विवेचना के दौरान संगीता व उसके दूसरे प्रेमी शिवबरन की मोबाइल की लोकेशन घटनास्थल पर मिली। वहीं, संगीता की कई बार महेंद्र से बातचीत के रिकॉर्ड भी मिल गए। इसी के आधार पर पुलिस टीम ने संगीता को हिरासत में लेकर पूछताछ की, पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल लिया।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले-मैंने और सीएम योगी ने आपका नमक खाया है, जिंदगी भर अदा करेंगे कर्ज़