18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी मंत्रिमंडल में घटी महिलाओं की भागीदारी, तीन महिला मंत्री दे चुकी हैं इस्तीफा

- योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में चार महिला मंत्री हैं- तीन महिला मंत्रियों के इस्तीफे के बाद घटी संख्या

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Aug 21, 2019

Yogi Adityanath Cabinet Expansion

बुधवार को 23 मंत्रियों ने ली मंत्रिपद की शपथ

लखनऊ. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath ) मंत्रिमंडल में आधी आबादी की भागीदारी घट गई है। अब यह संख्या पांच से घटकर चार रह गई है। बुधवार को योगी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार (Yogi Adityanath Cabinet Expansion) में दो महिलाओं को मंत्रिपद की शपथ दिलाई गई। इनमें कानपुर घाटमपुर क्षेत्र की विधायक कमल रानी वरुण और कल्याणपुर क्षेत्र से विधायक नीलिमा कटियार का नाम शामिल है। कमल रानी वरुण को जहां कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, वहीं नीलिमा कटियार राज्यमंत्री बनी हैं। इनके अलावा पहले से ही राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह के पास एनआरआइ, कृषि निर्यात व विपणन जैसे महकमों का दायित्व है, वहीं गुलाब देवी राज्यमंत्री के तौर पर समाज कल्याण विभाग का जिम्मा संभाल रही हैं।

योगी कैबिनेट में महिला मंत्री
मार्च 2017 में जब योगी मंत्रिमंडल का गठन हुआ था, पांच मंत्रियों को मंत्री बनाया गया था। इनमें डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, अनुपमा जायसवाल, स्वाति सिंह, अर्चना पांडेय और गुलाब देवी हैं। लोकसभा चुनाव से पहले तक कैबिनेट मंत्री की जिम्मा निभा रहीं रीता बहुगुणा जोशी ने इलाहाबाद से सांसद चुने जाने के बाद मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। इसके अलावा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बेसिक शिक्षा और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की जिम्मेदारी निभा रहीं अनुपमा जायसवाल और भूतत्व एवं खनिकर्म मंत्री अर्चना पांडेय ने योगी मंत्रिमंडल के पहले विस्तार से ठीक पहले इस्तीफा दिया था।

यह भी पढ़ें : योगी कैबिनेट विस्तार- क्षेत्रीय व जातिगत समीकरण साधने की कोशिश, देखें- मंत्रियों की पूरी लिस्ट