scriptUP की महिलाओं ने किया 35 हजार करोड़ रुपए का डिजिटल ट्रांजेक्शन, बीसी सखी योजना में मिला ट्रेनिंग  | Women of UP did digital transactions worth 35 thousand crore rupees | Patrika News
लखनऊ

UP की महिलाओं ने किया 35 हजार करोड़ रुपए का डिजिटल ट्रांजेक्शन, बीसी सखी योजना में मिला ट्रेनिंग 

UP की बीसी सखी योजना ने 50 हजार महिलाओं को प्रशिक्षित कर 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक के डिजिटल लेनदेन के साथ ग्रामीण वित्तीय समावेशन में अहम भूमिका निभाई है।

लखनऊMay 21, 2025 / 09:58 pm

Nishant Kumar

UP

मनोज कुमार सिंह

UP सरकार की महत्वाकांक्षी ‘बीसी सखी योजना’ महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण और ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय समावेशन की दिशा में एक मजबूत कड़ी बनकर उभरी है। योजना के तहत अब तक राज्य की लगभग 50 हजार महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है, जिन्होंने मिलकर 35 हजार करोड़ रुपए से अधिक के डिजिटल लेनदेन को अंजाम दिया है। यह जानकारी लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में दी गई। 

UP के मुख्य सचिव ने की अध्यक्षता

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने की, जबकि सह-अध्यक्षता बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक और एसएलबीसी अध्यक्ष लाल सिंह ने की। मुख्य सचिव ने बैठक में बताया कि बीसी सखी योजना के तहत कार्यरत महिलाएं न केवल बैंकिंग सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुंचा रही हैं, बल्कि डिजिटल लेनदेन के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में एक सकारात्मक बदलाव भी ला रही हैं। 

मुख्य सचिव ने क्या कहा ? 

उन्होंने कहा, “राज्य सरकार बैंकों के सहयोग से इस योजना को और विस्तार देना चाहती है। यह मॉडल न केवल वित्तीय पहुंच को सशक्त करता है, बल्कि महिलाओं की आत्मनिर्भरता का माध्यम भी बनता है।” उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। आज शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लगभग हर परिवार के पास बैंक खाता है और वित्तीय साक्षरता में भी लगातार सुधार देखा जा रहा है। 

बैंकों को युवाओं लोन देने में दिखाए तत्परता 

मुख्य सचिव ने बैठक में बैंकों से आह्वान किया कि वे सीडी रेशियो (डिपॉजिट क्रेडिट रेशियो) को बेहतर बनाने और ऋण प्रवाह को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। साथ ही, हाल ही में शुरू की गई सीएम युवा उद्यमिता योजना के अंतर्गत बैंकों को युवाओं को ऋण प्रदान करने में तत्परता दिखाने की आवश्यकता है। 
यह भी पढ़ें

मुर्शिदाबाद की घटना और ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रीय मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने अयोध्या में दिया बड़ा बयान 

बैठक में राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न वित्तीय योजनाओं, ऋण लक्ष्यों, जनधन खातों में री-केवाईसी, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के विस्तार और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। 

Source: IANS

Hindi News / Lucknow / UP की महिलाओं ने किया 35 हजार करोड़ रुपए का डिजिटल ट्रांजेक्शन, बीसी सखी योजना में मिला ट्रेनिंग 

ट्रेंडिंग वीडियो