11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कामकाजी महिलाओं को सफेद पानी की समस्या है तो करें ये उपाय

आखिर क्यों आता है सफेद पानी,जानिए उपाय और बचाव  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 10, 2022

कामकाजी महिलाओं को सफेद पानी की समस्या है तो करें ये उपाय

कामकाजी महिलाओं को सफेद पानी की समस्या है तो करें ये उपाय

महिलाओं में हमेशा एक दिक्कत बहुत ही होती हैं वो हैं उनके वर्जीना से सफेद पानी का आना। कभी कभी ये पानी काफी मात्रा में आता हैं जिसकी वजह से महिलाओं के शरीर में बहुत बदलाव देखने को मिलते हैं। उनके अंदर चिड़चिड़ापन ,सर दर्द ,कमजोरी ,खाने पीने का मन ना करना आदि ऐसे लक्षण होते हैं। जिनकी वजह से एक महिला को बहुत ही परेशानी होती हैं।

जानिए 'श्वेत प्रदर' के बारे में

श्वेत प्रदर या ल्यूकोरिआ या लिकोरिआ (Leukorrhea) या "सफेद पानी आना" स्त्रियों का एक रोग है जिसमें स्त्री-योनि से असामान्य मात्रा में सफेद रंग का गाढ़ा और बदबूदार पानी निकलता है और जिसके कारण वे बहुत क्षीण तथा दुर्बल हो जाती है। महिलाओं में श्वेत प्रदर रोग आम बात है। ये गुप्तांगों से पानी जैसा बहने वाला स्त्राव होता है।


आखिर योनि क्यों आता है सफेद पानी


डॉ शीला श्रीवास्तव ने कहा कि ज्यादातर महिलाओं को श्वेत प्रदर या ल्यूकोरिया यानी सफेद पानी की दिक्कत होती हैं। सबसे बड़ी वजह ये हैकि बहुत सी महिलाये और लड़किया अपनी योनि की सफाई नहीं करती। जो इस बीमारी की सबसे बड़ी वजह है। कामकाजी महिलाएं बहुत ज्यादा लापरवाही कर जाती हैं। उनके लिए कुछ खास उपाय दिए गए हैं।

उपाए जो रखेंगे आपको स्वस्थ

> एक चम्मच प्याज का रस एक चम्मच शहद में मिलाकर सेवन करे। इस उपाय को निरंतर करने पर श्वेत प्रदर दूर होने लगता है।

> लिकोरिया का देसी इलाज में 1 पक्का हुआ केला घी या फिर मक्खन के साथ खाए। दिन में 2 बार इस उपाय को कर सकते है।

> पक्के हुए केले को बीच से काट ले और इसमें एक ग्राम कच्ची फिटकरी डाले और दिन में एक बार खाए। इस नुस्खे को एक हफ्ते तक हर रोज करने पर लिकोरिया प्रॉब्लम से आराम मिलने लगेगा।

> एक चम्मच आंवला पाउडर दो चम्मच शहद में मिलाकर लेने से भी सफ़ेद पानी का आना रोकने में मदद मिलती है।

> योनि से बदबू और खुजली हटाने के लिए फिटकरी के पानी से योनि की दिन में 2 बार साफ करे।

> लिकोरिया का समाधान घरेलू तरीके से करने के लिए सौ ग्राम भिंडी 1 लीटर पानी में पंद्रह मिनट तक उबाले फिर ठंडा होने के बाद छानकर इसमें शहद मिलाएं और सेवन करे। इस होम रेमेडी को कुछ दिन लगातार करने पर श्वेत प्रदर से राहत मिलती है।

> गुलाब के पत्तों को पीस कर दिन में दो बार इसका 1/2 चम्मच दूध के साथ ले। इस उपाय से सफेद पानी की बीमारी से छुटकारा मिलेगा।

> सफ़ेद पानी की समस्या के दिनों में प्रतिदिन भुने हुए चने खाना चाहिए और डाइट में ऐसे फुड शामिल करे जिससे शरीर को आवश्यक पोषक तत्व मिल सके।


> वाइट डिस्चार्ज प्रॉब्लम और खुजली से निजात पाने के लिए अमरूद के पत्ते ले और 1/2 घंटे तक पानी में उबाले। अब ठंडा होने के बाद इसे छान ले और इस पानी से दिन में दो बार योनि को धोए।

> एक चम्मच शहद 1 चम्मच तुलसी के रस में मिलाकर इसका सेवन करने से भी आराम मिलता है।