26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Breast Feeding Week: स्तनपान से शिशु होगा स्वस्थ्य और खुशहाल रहेगी माँ

आकड़ों के अनुसार सिर्फ 25-30 प्रतिशत महिलाएं ही प्रसव के एक घंटे के भीतर स्तनपान करा पाती हैं और सिर्फ 50 प्रतिशत महिलाएं ही प्रसव के पहले 6 माह तक अनन्य स्तनपान कराती हैं.

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Aug 08, 2018

Breast Feeding week

Breast Feeding week

लखनऊ. ‘विश्व स्तनपान दिवस’ पिछले 27 वर्षों से विश्व के 170 देशों में मनाया जा रहा है| आकड़ों के अनुसार सिर्फ 25-30 प्रतिशत महिलाएं ही प्रसव के एक घंटे के भीतर स्तनपान करा पाती हैं और सिर्फ 50 प्रतिशत महिलाएं ही प्रसव के पहले 6 माह तक अनन्य स्तनपान कराती हैं| केवल 25-30 प्रतिशत महिलाएं ही प्रसव के 6 माह बाद पूरक आहार शुरू करती हैं, जबकि ज्यादातर महिलाएं 6 माह से पहले ही शुरू कर देती हैं | यह जानकारी इंडियन अकादमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स की लखनऊ शाखा के अध्यक्ष डॉ. आर आहूजा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी|

1 से 7 अगस्त तक मनाये गए विश्व स्तनपान दिवस के माध्यम से बालरोग विशेषज्ञ समाज को स्तनपान की उपयोगिता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया| स्तनपान से विश्व के करीब 8,23,000 बच्चो के जीवन एवं करीब 362 बिलियन डॉलर की धनराशी प्रतिवर्ष बचाई जा सकती है | डॉ उत्कर्ष बंसल ने कहा की "हर माँ का है ये वरदान, स्तनपान शिशु के लिए अमृतपान" | माँ का दूध शिशु के विकास के लिए सभी पोषक तत्व युक्त, साफ़, हमेशा उपलब्ध, उचित तापमान पर, रोग-प्रतिरोधकक्षमता बढाने, दिमागी विकास करने और भविष्य में होने वाली बीमारियों से बचाव देने वाला होता है | नवजात शिशु को जन्म के तुरंत बाद, आधे घंटे के अन्दर माँ का पीला गाढ़ा दूध पिलाना बहुत जरूरी है, इसके कम मात्रा में होने के बावजूद इसमें शिशु के लिए बीमारियों से लड़ने की शक्ति और उचित पोषण होता है |

डॉ पियाली भट्टाचार्य के अनुसार स्तनपान से माँ को भी लाभ हैं, जन्म के बाद का रक्तस्राव कम होता, वजन जल्दी कम होता, स्तन, गर्भाशय व अंडाशय के कैंसर से बचाता तथा सबसे आवश्यक माँ और शिशु में प्यार का रिश्ता कायम करता है | डॉ सलमान खान ने कहा की छ: माह तक माँ का दूध शिशु की हर ज़रूरत के लिए काफी है और उसे पानी, घुट्टी, शहद या ऊपर का दूध कतई नहीं देना चाहिये | स्तनपान कराते हुए शिशु के सर और शरीर को सीधा रखते हुए माँ को अपने समीप रखकर पूरे शरीर को सहारा देना चाहिए | शिशु के मुहं में स्तन के निप्पल के चारों ओर का भूरा भाग (अरिओला) भी हो और उसकी ठोड़ी स्तन को छुए | इस तरह वो सही लगाव करने से वह अच्छे से स्तनपान करेगा|

संस्था के सचिव डॉ. अभिषेक बंसल ने जोर देकर कहा की ऊपर का दूध और बोतल शिशु के सबसे बड़े शत्रु हैं, ये डायरिया, निमोनिया, कुपोषण, एलर्जी, इत्यादि का प्रमुख कारण हैं | छ: माह के बाद भी स्तनपान कमसेकम 2 वर्ष तक जारी रखते हुए घर का बना पूरक आहार खिलाना आरम्भ कर देना चाहिए | स्तनपान करने वाले बच्चे स्वस्थ रहते हैं और कम बीमार पड़ते हैं |