23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG मैच में काली पट्टी बांधकर उतरे टीम इंडिया के खिलाडी, जानें इसके पीछे की वजह

इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरी भारतीय टीम का शुरुआती प्रदर्शन काफी खराब रही है। भारतीय टीम ने 16 ओवर में 3 विकेट गवां दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Oct 29, 2023

india_vs_england_match_live.png

आज वनडे विश्व कप 2023 के 29वें मैच में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से है। ये मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इस दौरान भारतीय टीम मैदान पर बांह पर काली पट्टी (ब्लैक आर्म बैंड) बांधकर खेलने उतरी हैं। आइए जानते हैं कि इसके पीछे का कारण क्या है…

आखिर क्यों काली पट्टी बांधकर उतरे भारतीय खिलाड़ी
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहे मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं। इसके पीछे की वजह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने खुद बताई है। दरअसल, इंडियन क्रिकेट टीम ने काली पट्टी भारत के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर बिशन सिंह बेदी को श्रद्धांजलि देने के लिए बांधी है। 23 अक्टूबर 2023 को पूर्व स्पिनर बिशन सिंह का निधन नै नई दिल्ली में हुआ था। टॉस के बाद BCCI ने अपने एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी सांझा की।

यह भी पढ़ें: आज लखनऊ का मौसम खराब करेगा मैच का रोमांच! जानें इकाना स्टेडियम की वेदर रिपोर्ट

बिशन सिंह बेदी को दी श्रद्धांजलि
साल 1970 के दशक में स्पिन गेंदबाजी की प्रसिद्ध चौकड़ी का हिस्सा रहे बिशन सिंह बेदी ने 77 साल की उम्र आखिरी सांस ली। भारत के लिए बिशन सिंह बेदी ने 67 टेस्ट और 10 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन टेस्ट मैचों में उन्होंने 266 विकेट चटकाए। वहीं, उन्होंने 10 वनडे मैचों में 7 विकेट चटकाए थे।