
भारतीय टीम का क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक का परफॉरमेंस काफी शानदार रहा है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ है जोकि आज यानी 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल, लगातार पांच जीत के कारण भारतीय खिलाडियों का आत्मविश्वास और हौसला बढ़ा हुआ है। वहीं, इंग्लैंड टीम को लगातार खराब प्रदर्शन के बाद इस मैच से वापसी की उम्मीद होगी।
आज कैसा होगा लखनऊ का मौसम?
इकाना स्टेडियम में आज भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 का छठा मैच खेलने वाली है। ऐसे में मौसम की काफी अहम भूमिका है। क्यूंकि धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के आखिरी मैच में बादल आ जाने की वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था। हालांकि, इस बार ऐसा कुछ होने की संभावना नहीं है, क्यूंकि आज पूरे दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है।
मैच के समय छा सकते हैं बादल
लखनऊ में आज दिन में मैक्सिमम तापमान 33 डिग्री और मिनिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। शाम में ओस गिर सकती है। वेदर डॉट कॉम के मुताबिक, मैच के दौरान बारिश होने की संभावना काम है, लेकिन उमस का असर दिख सकता है।
यह भी पढ़ें: 29 अक्टूबर को होगा IND Vs ENG मुकाबला, जानें इकाना स्टेडियम में कैसा रहा टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड
इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
वर्ल्ड कप 2023 का यह मुकाबला इकाना स्टेडियम की लाल मिट्टी से बनी हुई पिच पर खेला जाएगा। इस मिट्टी की खासियत यह है कि इस पर गति और उछाल के साथ मूवमेंट भी मिलता है। ऐसे में यह तेज गेंदबाजों के मददगार साबित होगी। सिर्फ इतना ही नहीं, पिच पर थोड़ी घास भी नजर आ रही है जो फास्टर्स को और ज्यादा मदद पहुंचाती है।
Updated on:
29 Oct 2023 12:44 pm
Published on:
29 Oct 2023 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
