लखनऊ

World Cup-2023: ड्यूटी छोड़ क्रिकेट देखने गए दो PAC के जवानों को पड़ा महंगा, सस्पेंड

World Cup-2023: ड्यूटी छोड़कर इकाना स्टेडियम में मैच रहे दो पीएसी के जवानों को सस्पेंड कर दिया। जेसीपी ने कार्रवाई के लिए सिफारिश की थी।

less than 1 minute read
Oct 14, 2023

गुरुवार यानी 12 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया के बीच किक्रेट मैच था। 13 पुलिसकर्मी अपने डयूटी प्वाइन्टस छोड़कर मैच देख रहे थे। इन्हें स्टेडियम से बाहर बुला लिया गया था। ये सब कलर कोडिंग पास होने से पकड़ में आए थे। इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की गई थी।

VIP सुरक्ष में लगी थी ड्यूटी
जेसीपी उपेन्द्र अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि पीएसी के दोनों जवान की परिसर के बाहर वीआईपी सुरक्षा में ड्यूटी थी। ये अंदर मैच देख रहे थे। ये सभी पुलिसकर्मी अलग अलग जिलों के हैं। इनके एसपी व एसएसपी को इस बारे में पत्र भेज दिया गया है। साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों को चेता दिया गया है कि अगले मैच में डयूटी के समय अपने प्वाइन्टस पर ही रहेंगे। अगर कोई डयूटी छोड़ कर मैच देखता पाया गया तो उसके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Updated on:
14 Oct 2023 07:41 pm
Published on:
14 Oct 2023 07:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर