लखनऊ.18 अप्रैल को पूरे देश में वर्ल्ड हेरिटेज डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर यदि पुरानी और ऐतिहासिक धरोहरों की बात करें, तो लखनऊ में बेशकीमती और अद्भुत स्मारकें हमेशा से ही आर्कषण का केंद्र रही हैं। लखनऊ में इमामबाड़ा, रेजीडेंसी, भुलभुलैया और जामा मस्जिद जैसी शानदार स्मारकें हैं। लोगों कों ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा और रख-रखाव पर हमेशा से ध्यान देना चाहिए ताकि आगे आने वाली पीढ़ियां भी हमारे पूर्वजों की शानदार इमारतों को देख सके।