11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

World Tiger Day: जब बच्चे बन गए टाइगर

Tiger हमारे देश का राष्ट्रीय पशु है पर ये अत्यंत दुःख की बात है कि ये समय के साथ ये विलुप्त होते जा रहे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santoshi Das

Jul 29, 2017

Save The Tiger

Save The Tiger

लखनऊ.Tiger हमारे देश का राष्ट्रीय पशु है पर ये अत्यंत दुःख की बात है कि ये समय के
साथ ये विलुप्त होते जा रहे। इस दिन कि महत्वता बच्चो को बताने के लिए
सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बालागंज शनिवार को इंटरनेशनल टाइगर डे
मनाया गया ताकि बच्चो को टाइगर की महत्वता एवं उनके लुप्त होने के कारण के
बारे बताया जा सके ।

World Tiger Day

टाइगर मास्क पहनकर बच्चे
बहुत खुश हुए और टाइगर के बचाओ के लिए नारे लगाए। 'सेव टाइगर' से स्कूल
परिसर गूंज उठा। बच्चो ने बैनर, पोस्टर के साथ टाइगर के बचाओ के बारे में
अपने विचार वियक्त करे और उससे सम्बंधित जानकारी दी।

कक्षा 5 की छात्रा पायल मौर्या ने बताया कि हम सबको साथ मिलकर टाइगर के बचाओ कार्य के लिए आगे आना चाहिए और सही कदम उठाने चाहिए। इस दिन स्कूल में बच्चो के लिए ड्राइंग , कालरिंग और निबंध लेखन की प्रतियोगीयता आयोजित की गई।
स्कूल
मैनेजर शाहब हैदर ने कहा की स्कूल कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल से मान्यता
प्राप्त है तथा स्कूल का प्रयास ये है कि अपने छात्रों को जागरूक तथा योग्य
नागरिक के रूप में विकसित किया जाये इसके लिए ऐसे ऐसे कार्यक्रमों का
आयोजन लगातार किया जाता है

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग