24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहलवान आज गंगा में बहाएंगे अपने मेडल, जयंत ने कहा- ये देश की बदकिस्मती, टिकैत ने कहा- रुक जाओ

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर से हटाए जाने के बाद पहलवानों ने नए विरोध का ऐलान किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

May 30, 2023

Wrestlers Protest Sakshi

मेडल बहाने के बाद आमरण अनशन करेंगे पहलवान।

Wrestlers Protest: कई लड़कियों के यौन शोषण के आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रही महिला पहलवानों ने अपने मेडल गंगा में बहाने का ऐलान किया है। पहलवान विनेश फोगाट ने अपने इस नए विरोध की जानकारी दी है। उनके इस ऐलान पर राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा है कि ये देश का दुर्भाग्य है।

जयंत चौधरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "देश के लिए इस से बड़े दुर्भाग्य की बात और क्या होगी की अपने मेहनत और तप से देश के लिए जीते हुए मेडल हमारे पहलवान अब न्याय की गुहार के लिए गंगा में बहा रहे हैं।"

किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर लिखा, ''यह मेडल देश और तिरंगे की शान है हमारा सभी पहलवानों से अनुरोध है कि ऐसा कदम मत उठाओ। आपने अपने खेल से देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है हमारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेकर पहलवानों से जल्द बातचीत करें।''


क्या बोलीं महिला पहलवान

विनेश फोगाट ने कहा है कि मंगलवार शाम छह बजे खिलाड़ी अपना मेडल हरिद्वार में गंगा में प्रवाहित कर देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे साथ 28 मई को जो हुआ वो आप सबने देखा। हम महिला पहलवान ऐसा महसूस कर रही हैं जैसे इस देश में हमारा कुछ बचा ही नहीं है। हमें वो पल याद आ रहे हैं, जब हमने ओलंपिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीते थे। अब लग रहा है कि ये मेडल क्यों जीते थे। अब ये मेडल हमें नहीं चाहिए। हम इन मेडल को गंगा में बहाने जा रहे हैं। फोगाट ने कहा है कि मेडल के गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।

यह भी पढ़ें: योगी के मंत्री के चाचा को दिनदहाड़े दरातियों से हमला कर किया अधमरा