17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aadhar Card : कार्ड बनवाने जा रहे हैं तो पहले जान लें ये 5 बातें

यूपीएसटीएफ ने खुलासा किया कि जालसाजों ने कैसे आधार (Aadhar Card )का सोर्स कोड ब्रेक कर आइरिस और फिंगर प्रिंट को ही बाईपास कर फर्जी आधार बनाए

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Sep 11, 2017

aadhar card

लखनऊ. आधार कार्ड जरूरी है। सरकार बैंक से लेकर राशन कार्ड बनवाने, गैस सब्सिडी लेने, इनकम टैक्स भरने जैसे सभी मदों में Aadhar को अनिवार्य करना चाहती है। aadhar card और निजता से जुड़ा विवाद देश की सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। वर्ष 2011 में आधार कार्ड का एनरोलमेंट शुरू के बाद से अब तक करीब सवा अरब (111 करोड़) आधार कार्ड बन चुके हैं। मतलब के देश की कुल आबादी के करीब 89 फीसदी लोग आधार कार्ड बनवा चुके हैं। जैसे-जैसे आधार कार्ड बनवाने वालों की संख्या बढ़ी है, जालसाजी के मामले भी बढ़े हैं। आधार एनरॉलमेंट एंड अपडेट रेग्युलेशन एक्ट 2016 के वजूद में आने के बाद से पिछले 8 महीनों में ही करीब 81 लाख Aadhar Card ब्लॉक किए जा चुके हैं। आधार कार्ड की छानबीन के बाद भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण 'यूआईडीएडी' ( UIDAI ) ने यह कार्रवाई की है।

रविवार को यूपी एसटीएफ ने जब आधार कार्ड में जालसाजी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया, हैरत से लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने खुलासा करते हुए बताया कि जालसाजों ने कैसे आधार का सोर्स कोड ब्रेक कर आइरिस और फिंगर प्रिंट को ही बाईपास कर फर्जी आधार बनाने शुरू किए।

ध्यान रखें ये पांच बातें
अगर अभी आपका आधार कार्ड नहीं बना है और आप Aadhar card बनवाना चाहते हैं तो हम आपको पांच ऐसी सावधानियां बता रहे हैं, जिनसे आप जालसाजों की ठगी का शिकार होने से तो बचेंगे ही, साथ ही भविष्य में आधार कार्ड को लेकर आपको Asuvidha भी नहीं होगी।

1- अधिकृत ऑपरेटर से ही बनवाएं आधार
आप जिस सेंटर पर जाकर आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं, सबसे पहले उसके बारे में छानबीन कर लें कि वह सेंटर UIDAI का अधिकृत ऑपरेटर है या नहीं। यूपी एसटीएफ के खुलासे में सामने आया है कि पकड़े गए जालसाज अधिकृत ऑपरेटर्स के फिंगर प्रिंट का क्लोन बनाकर आधार कार्ड की वेबसाइट https://uidai.gov.in/) लॉगिन करते थे और आधार बनाने के लिए एनरोलमेंट करते थे। यदि आप अधिकृत ऑपरेटर की तलाश नहीं करेंगे तो एनरोलमेंट सेंटर वाले आपकी पर्सनल डिटेल का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

2- वेबसाइट पर जाकर चेक करें आधार नंबर
आपका आधार एक्टिव है या नहीं, यह जाने के लिए वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाएं। फिर Check your AADHAAR Status पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी भरने के बाद आपको अपने आधार कार्ड का स्टेटस पता चल जाएगा। अगर आपका आधार नंबर एक्टिव नहीं है तो आपको जरूरी दस्तावेजों के साथ नजदीकी आधार एनरॉलमेंट सेंटर जाएं, जहां आप आधार अपडेट फार्म भरकर अपना आधार एक्टिव कर सकेंगे।

3- स्थायी पता ही भरें
आधार कार्ड का फॉर्म भरते समय हमेशा ध्यान रखें कि आप अपने आधार कार्ड के लिए जो पता दे रहे हैं, वह स्थायी पता होना चाहिए। क्योंकि अगर आपने बार-बार मकान बदलने का सिलसिला जारी रखा तो डाक विभाग या कूरियर सर्विस द्वारा आप तक आने वाले दस्तावेज पहुंचने में दिक्कत होगी। इसलिए जरूरी है कि आधार कार्ड बनवाते समय हमेशा स्थायी पता ही भरें। नहीं तो फिर मकान या शहर बदलने पर आपको बार-बार अपने आधार कार्ड पर पता बदलवाना होगा।

4- एक्टिव मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भरें
आधार कार्ड बनवाते समय ध्यान रखें कि फार्म में जो मोबाइन नंबर या ई-मेल डालें, उसे आप रेग्युलर इस्तेमाल करते हों। ऐसा न होने की स्थिति में आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। नंबर या ई-मेल एड्रेस चेंज होने की सूरत में अगर आप अपने आधार कार्ड में सुधार कराना चाहते हैं तो उसके लिए इन दोनों का चालू होना जरूरी होगा। इस दौरान जैसे कि आप अपने Aadhar Number को PAN Number से जोड़ना चाहेंगे तो उसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर OTP (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, जिसके बाद आप उसे जोड़ सकेंगे। इसके अलावा गैस सब्सिडी समेत आधार से जुड़ी कई सरकारी योजनाओं की जानकारी भी आपके मोबाइल नंबर पर ही आएगी।

5- सुरक्षित रखें आधार में भरी डिटेल
अगर आप आधार कार्ड से होने वाली Asuvidha से बचना चाहते हैं तो आधार कार्ड में भरी जानकारी अपने सुरक्षित रखें। संभव हो तो आधार कार्ड बनवाने के लिए भरे फॉर्म की फोटो कॉपी करवा कर रख लें। आधार कार्ड में भरी गई जानकारी पर्सनल डायरी पर नोट कर लें, ताकि अगर भविष्य में आधार कार्ड की डिटेल में किसी प्रकार का संशोधन कराना चाहते हैं तो आपको Asuvidha न हो। मसलन ई-मेल, मोबाइल नंबर की डिटेल सुरक्षित रखें।