ऑरकुट के बाद अब लोगों का फेवरेट रहा याहू मैसेंजर भी बंद हो जाएगा। हालाँकि इससे लोगों को खास फर्क नहीं पड़ेगा पर ऑनलाइन चैटिंग से रूबरू करने वाली इस सेवा को इस्तेमाल कर चुके लोग के मन में एक बार फिर याहू मैसेंजर की यादें ताज़ा हो गयी है। दरअसल अब याहू कंपनी ने मेल, सर्च, टम्बलर, न्यूज, स्पोर्ट्स, फायनेंस और लाइफस्टाइल पर ही जोर देने की योजना बनाई है।