19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Orkut के बाद Yahoo मैसेंजर की भी हो रही विदाई, बहुत याद आएंगे Chat Rooms

ऑरकुट के बाद अब याहू मैसेंजर भी बंद हो जाएगा। इस प्लेटफार्म ने हज़ारों युवाओं को ASL का फुल फॉर्म जनवया।

2 min read
Google source verification

image

Dikshant Sharma

Jun 16, 2016

yahoo messenger

yahoo messenger

लखनऊ। 'भारत के एक लड़के ने ऑनलाइन चैटिंग के ज़रिये विदेशी महिला से रचाई शादी', ऐसी खबरें मीडिया में आना पहली बार याहू मैसेंजर के साथ शुरू हुई। 90 के दशक में याहू मैसेंजर ने कई हम उम्रों को मिलवाया। ऑनलाइन चैटिंग के इस प्लेटफार्म ने हज़ारों युवाओं को ASL का फुल फॉर्म जनवया। एएसएल का मतलब है ऐज, सेक्स एंड लोकेशन। लोग याहू मैसेंजर के चैट रूम्स में जाकर दूर दराज के लोगों से जुड़ा करते थे। पर अब याहू मैसेंजर की सेवाएं अपने आखरी दौर में हैं। 5 अगस्त 2016 को यह सेवा ठप हो जाएगी। क्योंकि इन सेवाओं को 90 के दशक के लोगों की यादें जुड़ी है, इसलिए पत्रिका ने लखनऊ के कुछ ऐसे ही लोगों की प्रतिक्रिया जानी।

28 वर्षीय हर्ष तिवारी कहते हैं कि याहू मैसेंजर ने ही उन्हें कंप्यूटर और नेट से रूबरू कराया। उस समय घर पर कंप्यूटर न होने के चलते साइबर कैफ़े में वह हर शाम जाया करते थे। उसके ज़रिये उन्हें नए नए लोगों से बात करने का मौका मिलता था। यही नहीं अगले दिन कितने बजे ऑनलाइन आएंगे यह भी डिसाइड होता था।

अग्रिमा कहती है कि याहू मैसेंजर ने उन्हें उनकी लाइफ की पहली ब्लाइंड डेट कराई थी। उन्हें यह बताने में इसलिए कोई शर्म नहीं है क्योंकि उसके बाद उनका रिलेशन 7 साल चला। याहू को अलविदा कहने के लिए उनके पास सिर्फ ' थैंक्स' शब्द है।

27 वर्षीय कीर्ति जैसवाल कहती हैं कि चोरी छुपे से ही सही, उस पीड़ी ने इसका इस्तेमाल ज़रूर किया होगा। उस दौरान मेरे भी कई दोस्त बने थे। उनमें से कुछ मेरे आज भी दोस्त हैं। उस दौर का ऑनलाइन दुनिया में मनोरंजन का सबसे अच्छा माधयम रहा था याहू मैसेंजर। 'याहू मैसेंजर, यू विल ऑलवेज बी रिमेम्बर्ड।'

30 वर्षीय रोहित शर्मा कहते हैं कि आज की फेसबुक पर चैट करने वाली पीड़ी याहू मैसेंजर के चैट रूम्स के बारे में शायद ही जानते हो। खाली समय में याहू चैट के ज़रिये लोगों से बात करने का अपना ही मज़ा था।

31 वर्षीय परितोष वत्स का कहना है कि यह सुनकर मेरा एक आखरी बार याहू मैसेंजर इस्तेमाल करने का मन है। उससे हमारी यादें जुडी। आज की फ़ास्ट लाइफ में शायद हम सब याहू को भूल गए थे पर इस खबर ने मुझे वो दौर फिर याद दिला दिया।

ऑरकुट के बाद अब लोगों का फेवरेट रहा याहू मैसेंजर भी बंद हो जाएगा। हालाँकि इससे लोगों को खास फर्क नहीं पड़ेगा पर ऑनलाइन चैटिंग से रूबरू करने वाली इस सेवा को इस्तेमाल कर चुके लोग के मन में एक बार फिर याहू मैसेंजर की यादें ताज़ा हो गयी है। दरअसल अब याहू कंपनी ने मेल, सर्च, टम्बलर, न्यूज, स्पोर्ट्स, फायनेंस और लाइफस्टाइल पर ही जोर देने की योजना बनाई है।