
रोककर सड़क सुरक्षा के नियम समझाए
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस लोगों को समझाने के लिए नए-नए प्रयोग करती रहती है। ऐसे ही एक अनोखी पहल लखनऊ में की गई। यहां लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए सड़कों पर यमराज को उतारा गया।
यह भी पढ़े : लखनऊ की हवा हुई फिर से जहरीली , जारी हुआ नोटिस
इस दौरान ट्रैफिक नियमों तोड़ने वाले लोगों को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी गई। लखनऊ में हजरतगंज चौराहा पर सड़क पर अचानक पुलिस की जगह यमराज को देखकर लोग डर गए। यमराज ने बगैर हेलमेट और बगैर सीट बेल्ट पहने लोगों को रोककर सड़क सुरक्षा के नियम समझाए।
वहीं, ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने वाले लोगों को नियमों का पालन करने की चेतावनी दी. साथ ही कहा कि आपकी एक लापरवाही पर सीधे मुझे लेने आना पड़ेगा। दरअसल उत्तर प्रदेश में नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है और अब नवंबर भी खत्म होने वाला है।
यह भी पढ़े : बोले सीएम - बेसिक शिक्षा की तर्ज पर आंगनबाड़ी केंद्रों का भी होगा कायाकल्प
ऐसे में पूरे जिले के साथ लखनऊ में भी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने लिए प्रेरित किया जा रहा है।
Published on:
24 Nov 2023 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
