श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने हमेशा प्रतिभा और योग्यता का सम्मान किया है। मीडिया अथवा अन्य स्रोतों के जरिये पूर्व में ऐसे मामले संज्ञान में आए कि कतिपय सम्मानित व्यक्ति आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे जरूरतमन्द लोगों की आर्थिक मदद करने के लिए ही यह पेंशन योजना संचालित होगी। यह पेंशन स्वतः नहीं प्रदान की जाएगी। पेंशन प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति कोे निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होगा, जिसके बाद उसे पेंशन प्रदान की जाएगी।